CG ईमानदार बेटियां: रास्ते में पड़ा मिला लाखों रुपयों से भरा बैग….पुलिस पैसा खोजने में लगी थी….उधर दो बेटियों ने पैसों से भरे थैले को लेकर पहुँची थाने…लौटाया तो दिलदार किसान ने दिया 10-10 हजार का इनाम……..

जांजगीर जिला की दो बेटियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपयों से भरा थैला पुलिस के पास पहुंचकर सौंप दिया।

CG ईमानदार बेटियां: रास्ते में पड़ा मिला लाखों रुपयों से भरा बैग….पुलिस पैसा खोजने में लगी थी….उधर दो बेटियों ने पैसों से भरे थैले को लेकर पहुँची थाने…लौटाया तो दिलदार किसान ने दिया 10-10 हजार का इनाम……..

.........

जांजगीर 20 फरवरी 2022 । जांजगीर जिला में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किसान ने थाने में आकर अपने 2 लाख 24 हजार रुपयों से भरा थैला सड़क पर गिर जाने की जानकारी पुलिस को दी। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस और किसान रुपयों से भरा थैला को खोजने में जुटे हुए थे, तभी जांजगीर जिला की दो बेटियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपयों से भरा थैला पुलिस के पास पहुंचकर सौंप दिया।

 

दरअसल पूरा घटनाक्रम जांजगीर जिला के चांपा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ग्राम पासीद थाना सक्ती निवासी किसान जीवन लाल राठौर आज दोपहर धान के बिक्री की रकम लेकर केसीसी लोन पटाने के लिए बैंक रवाना हुआ था। जीवन लाल राठौर ने एक थैले में 2 लाख 24 हजार रुपये रखकर अपने घर पासीद से यूनियन बैंक चांपा के लिए रवाना हुआ था। तभी बीच रास्ते में रेल्वे ओव्हर ब्रीज क्रास करते वक्त क्यों से भरा थैला ओव्हर ब्रीज कहीं बाइक से गिर गया। किसान को जब तक फैला गिरने की जानकारी हुई, तब तक का बहुत आगे निकल चुका था। आनन-फानन में किसान ने चांपा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम किसान के साथ ओवर ब्रिज के पास पहुंच कर लोगों से पूछताछ कर रही थी।

 

तभी सैफाली कर्ष और सुलोचना महंत नामक दो सहेलियों को रुपयों से भरा थैला रास्ते में मिला। थैले में लाखों रुपए देख कर भी दोनों बेटियों का ईमान नहीं बदला और दोनों सहेलियां रुपयों से भरा थैला लेकर सीधे पुलिस के पास पहुंच गई। दोनों बेटियों के इस ईमानदारी को देखकर किसान के साथ पुलिस अफसर भी काफी खुश हुए। इस दौरान किसान ने दोनों बेटियों को 10-10 हजार रुपये इनाम देकर उनकी ईमानदारी की सराहना की।

 

वही इस पूरे मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांजगीर एसपी अभिषेक पल्लव ने दोनों बच्चियों से खुद मुलाकात की, और उन्हें उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों सहेलियों की ईमानदारी लोगों के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे मामलों को देखने के बाद लोगों में दूसरों की परेशानी और इमानदारी की भावना आती है ।