बन्दूक की नोक पर घर लौट रहे दंपत्ति से लैपटॉप सहित नगदी 45 हजार रुपये की लूट,गला घोंटकर पत्नी की कर दी हत्या पढ़े पूरी खबर

बन्दूक की नोक पर घर लौट रहे दंपत्ति से लैपटॉप सहित नगदी 45 हजार रुपये की लूट,गला घोंटकर पत्नी की कर दी हत्या पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर,कोरबा से लौट रहे देवेंद्र सोनी और दीप्ती सोनी पति-पत्नी रास्ते मे लूट के शिकार हो गए हैं,लूटेरों ने दोनों से लैपटॉप और 45 हजार रुपए नगद तो लूटे ही इसके साथ ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या भी कर दी,लेकिन मृत दीप्ती के परिजन इसे सामान्य घटना मानने से इंकार कर रहे है, वे अपने दामाद पर ही पत्नी की हत्या करने का संदेह जता रहे है..

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर सरकंडा निवासी देवेंद्र सोनी अपनी पत्नी दीप्ती सोनी के साथ मंगलवार को किसी काम से कोरबा बालको गए थे,शाम को अपना काम पूरा कर वापस बिलासपुर लौट रहे थे,उरगा के पास सांझा चूल्हा ढाबे में दोनों ने भोजन किया इसके बाद बिलासपुर के लिए आगे बढ़े,छाता जंगल चौराहे से 50 मीटर पहले देवेंद्र ने अपनी कार रोककर लघुशंका के लिए नीचे उतरा,इस दौरान उसकी पत्नी कार के सामने सीट में ही बैठी थी,लघुशंका के दौरान उसे अपनी पत्नी की चीख सुनाई दी वापस कार में लौटा तो तो दो व्यक्ति पीछे की सीट में बैठकर उसकी पत्नी की नाइलोन रस्सी से गला दबा रहे थे,इसमे एक व्यक्ति ने देवेंद्र के कान में बंदूक तान कर सामान की मांग की और बैग में रखे 45 हजार रुपए, लैपटॉप और अपने पास रखे दो मोबाइल को दे कर छोड़ देने की गुहार लगाया,

 

इसी दौरान लूटेरे उसके हाथ को भी पीछे से नाइलोन की रस्सी से बांध दिए थे,झूमा झटकी में देवेंद्र बच कर बाहर भागा और सामने वनोपज जांच नाका बेरियर में पहुंच कर मदद की गुहार लगाइ,वहां तैनात वनकर्मियों ने देखा कि एक व्यक्ति का हाथ पीछे से बंधा था उसने लूट होने की जानकारी वनकर्मियों को दी,कुछ देर बाद वे लोग कार के पास गए तो पत्नी बेहोश थी,जिसकी सूचना पंतोरा चौकी को दी गई,रात में ही पुलिस घटना स्थल पहुंची जहां पहले उसकी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा ले गए जहां परीक्षण में उसे मृत घोषित किया,

इसके बाद चौकी प्रभारी ने घटना स्थल पर देहाती रिपोर्ट दर्ज कर आज सुबह मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच में लिया है,घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह लोगों को हुई जिसके बाद दम्पति के माता पिता बलौदा थाने पहुंचे,लड़की के माता पिता का कहना है की घटना संदिग्ध है,क्योंकि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़े होते थे,पत्नी को मायका जाने से मना कर दिया था...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि जिन जिन जगहों से होकर गुजरने की बात मृतिका के पति दीपक सोनी ने बताई है वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं साथ ही मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस किए जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस जांच में सारे प्राथमिक सबूत मित्रा के पति के खिलाफ जा रहे हैं।