Funny Animal Video: कुत्ते को बना दिया शेर, फिर जैसे ही बाहर निकला डॉगी, हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख हो जायेंगे हंसी से लोटपोट- देखें विडियो...
Funny Animal Video: Dog was transformed into a lion, then as soon as the dog came out, something like this happened, you will be rolling with laughter after seeing the scene - watch the video... Funny Animal Video: कुत्ते को बना दिया शेर, फिर जैसे ही बाहर निकला डॉगी, हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख हो जायेंगे हंसी से लोटपोट- देखें विडियो...




Funny Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद को रोता हुआ शख्स भी हंस देता है. इसी तरह का एक वीडियो अभी सामने आया है, जो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक डॉगी अचानक बब्बर शेर की तरह नजर आने लगा. राह चलते लोगों को देखने के बाद उसने जो किया वो वाकई में मजेदार है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Funny Animal Video)
डॉगी बना बब्बर शेर
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह कुछ लोग सड़क पर जा रहे होते हैं तभी दूसरी तरफ से दो-तीन लोग भागते हुए नजर आते हैं. लोगों को भागते हुए देखकर बाकी लोग भी सहम जाते हैं और वो भी भागना शुरू हो जाते हैं. दरअसल, उन लोगों को लगा कि शेर उनके पीछे पड़ गया है. लोग भागते हुए नदीं में भी गिर पड़े. वहीं कुछ लोग दीवार को टापते हुए नजर आए. लोगों में इस बात की होड़ लगी थी कि किसी भी तरह से शेर से खुद को बचा लिया जाए. लेकिन जब असलियत सामने आती है तो नेटिजन्स की भी हंसी नहीं रुकती है. (Funny Animal Video)
यहां देखिए वीडियो को:-