CG- Fertilizer New Rate: NPK खाद की कीमत घटी, उर्वरक क्रय समिति की बैठक में खाद की कीमतें तय, जानिए क्या है नई कीमत?....
Fertilizer New Rate List, NPK fertilizer price decreased रायपुर। उर्वरकों की बिक्री के लिए दरें निर्धारित की गई है। एनपीके खाद की कीमत में 50 रूपए की कमी आई। शेष उर्वरकों की दर यथावत रहेगी। कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में उर्वरक क्रय समिति और प्रदायकों के मध्य बैठक हुई। कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति एवं रासायनिक उर्वरक प्रदायकों के मध्य हुई वर्चुअल रूप से निगोसियेशन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रबी सीजन 2022-23 हेतु रासायनिक उर्वरकों के कृषक विक्रय दर का निर्धारण किया गया।




Fertilizer New Rate List, NPK fertilizer price decreased, Rates finalized for the sale of fertilizers, Price of NPK fertilizers reduced by Rs 50, the rates of other fertilizers are same as before, Meeting of Fertilizer Purchase Committee and the suppliers was held under the chairmanship of the Agricultural Production Commissioner
रायपुर। उर्वरकों की बिक्री के लिए दरें निर्धारित की गई है। एनपीके खाद की कीमत में 50 रूपए की कमी आई। शेष उर्वरकों की दर यथावत रहेगी। कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में उर्वरक क्रय समिति और प्रदायकों के मध्य बैठक हुई। कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति एवं रासायनिक उर्वरक प्रदायकों के मध्य हुई वर्चुअल रूप से निगोसियेशन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रबी सीजन 2022-23 हेतु रासायनिक उर्वरकों के कृषक विक्रय दर का निर्धारण किया गया।
निर्धारित दर के अनुसार एनपीके (20ः20ः0ः13) उर्वरक की कीमत में 50 रूपए की कमी हुई है, वहीं शेष उर्वरकों का दर यथावत है। राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के कृषकों के लिये डीएपी उर्वरक हेतु 1350 रूपए प्रति बोरी, एनपीके हेतु 1350 रूपए प्रति बोरी, एसएसपी पावडर हेतु 494 रूपए प्रति बोरी, एसएसपी दानेदार हेतु 635 रूपए प्रति बोरी और जिंकटेड एसएसपी पावडर हेतु 514 रूपए प्रति बोरी एमआरपी निर्धारित किया गया। उल्लेखनीय है कि नीम यूरिया उर्वरक की दर भारत सरकार द्वारा प्रति बोरी 266.50 निर्धारित है। बैठक में संचालक कृषि, प्रबंध संचालक मार्कफेड, अपर पंजीयक (सहकारिता) एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी शामिल थे।