Family Pension Rule: कर्मचारी के फैमिली पेंशन पर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, जाने क्या है इसमें खास.

Family Pension Rule: High Court gave a big decision on the employee's family pension, know what is special in this. Family Pension Rule: कर्मचारी के फैमिली पेंशन पर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, जाने क्या है इसमें खास.

Family Pension Rule: कर्मचारी के फैमिली पेंशन पर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, जाने क्या है इसमें खास.
Family Pension Rule: कर्मचारी के फैमिली पेंशन पर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, जाने क्या है इसमें खास.

Family Pension Rule:

 

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में रिटायर कर्मचारी द्वारा गोद ली गई बेटी को फैमिली पेंशन (Family Pension Rule) से इनकार करने के हरियाणा सरकार के फैसले को गलत करार देते हुए इसे खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने अब सरकार को 2006 में पिता की मौत की तिथि से फैमिली पेंशन (Family Pension Rule) जारी करने का आदेश दिया है। (Family Pension Rule)

याचिका दाखिल करते हुए यमुनानगर निवासी राजबाला ने हाईकोर्ट को बताया कि गुग्गु राम पीडब्ल्यूडी में बेलदार के तौर पर काम करते थे। हाई कोर्ट ने अब सरकार को 2006 में पिता की मौत की तिथि से फैमिली पेंशन (Family Pension Rule) जारी करने का आदेश दिया है। याचिका दाखिल करते हुए यमुनानगर निवासी राजबाला ने हाई कोर्ट को बताया कि गुग्गु राम पीडब्ल्यूडी में बेलदार के तौर पर काम करते थे। 1993 में वह रिटायर हुए थे और उनकी कोई संतान नहीं थी। (Family Pension Rule)

इसके बाद उन्होंने याची को 1995 में गोद ले लिया और इसके दस्तावेज तैयार करवा लिए। याची ने बताया कि 2006 में उसके पिता की मौत हो गई और 2017 में याची ने फैमिली पेंशन के लिए आवेदन किया। फैमिली पेंशन (Family Pension Rule) देने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया गया कि याची को उसके पिता ने रिटायरमेंट के बाद गोद लिया था ऐसे में वह पेंशन की हकदार नहीं है। हाई कोर्ट ने कहा कि रिटायरमेंट से पहले गोद लिए गए बच्चे और बाद में गोद लिए गए बच्चे में भेदभाव करना संविधान के खिलाफ है। (Family Pension Rule)