तनाव मुक्त रहने कर्मचारियों ने किया योग : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन




तनाव मुक्त रहने कर्मचारियों ने किया योग : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन
जगदलपुर : 10वे, विश्व योग दिवस के पूर्व छत्तीसगढ़ पतंजलि योग समिति जगदलपुर के तत्वाधान में आयोजित रविवार को विशेष रूप से कर्मचारी एवं अधिकारियों का योग सत्र रखा गया था।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर के नेतृत्व में आज प्रातः 5:30 बजे से 8:00 बजे तक स्थानीय सिरहसार चौक में कर्मचारी एवं अधिकारी ने योग सत्र में भाग लिया तथा कार्यालय / संस्था में तनाव मुक्त कार्य करने योग्य की क्रियाएं सीखी। तथा अपने जीवन में योग अपनाने का संकल्प भी लिया। कर्मचारी अधिकारी के विशेष योग सत्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा , विशिष्ट अतिथि कैलाश चौहान संभाग प्रभारी तथा अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर थे।
अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने उपस्थित योग साधकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कार्यालय में तनाव मुक्त रहने के लिए प्रतिदिन कम से कम 1 घंटे योग करना ही चाहिए तथा करें योग, रहे निरोग का नारा भी दिया। आज कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पतंजलि योग समिति के प्रभारी डॉक्टर मनोज पाणिग्रही का आभार भी जताया।
संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ने योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया तथा इससे दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की बात कही और अपने आहार विचार को नियंत्रित करने को भी कहा। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने सभी कर्मचारी अधिकारी एवं उपस्थित योग साधकों को कहा कि मेरे पिता भी विगत 40 50 वर्षों से योग कर रहे हैं मैं स्वयं इसके फायदे को प्रत्यक्ष देख रहा हूं। इसलिए योग को हमें अपने जीवन में अपनाना ही चाहिए।
विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं तो कई वर्षों से योग से जुड़ा हुआ हूं इससे आप तनाव मुक्त तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।
आज कर्मचारी अधिकारी के विशेष योग सत्र में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर से संजय चौहान, प्रमोद पांडे, सुभाष पांडे ,जी एल यादव, देवराज खूंटे, गणेश्वर नायक, मनोज महापात्र, संजय वैष्णव, अनिल प्रसाद गुप्ता, संतोष काची ,के मुरलीधर, जोगेंद्र कश्यप, रामनाथ कश्यप, रविंद्र गुप्ता, टी वेंकटेश्वर राव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।