CG : ग्रामीण की मौत ब्रेकिंग - प्रदेश में हाथी का क़हर जारी..सुबह-सुबह खेत में फसल देखने ग्रामीण को हाथी ने कुचल कर मार डाला, इतने हाथी अभी भी घूम रहे इलाके में..
सुबह-सुबह खेत में फसल देखने ग्रामीण को हाथी ने कुचल कर मार डाला, इतने हाथी अभी भी घूम रहे इलाके में..




Elephant havoc continues in the state... A villager was crushed to death by an elephant early in the morning while looking at the crops in the field : छत्तीसगढ़ में हाथियों का कहर लगातार जारी है सरगुजा संभाग में एक बार फिर से हाथियों की आमद ने वनांचल के ग्रामीणों के लिए परेशानी कड़ी कर दी हैं। झारखण्ड से छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल हुए हाथियों के दल ने फिर एक बार खूनी उत्पात मचाया हैं।
हाथियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया हैं। ग्रामीण के मौत से सरगुजा इलाके में हड़कंप मचा हुआ हैं। ग्रामीण दहशत में घरों में दुबके हुए हैं। वन विभाग लगातार ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सतर्क रहने, जंगलों की तरफ नहीं जाने और रात में घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहा हैं।
वर्तमान में करीब 33 हाथियों का दल झारखंड से सरगुजा पहुंचा है जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हाथी विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के जंगल और यहां मौजूद हाथियों के लिए भोजन उन्हें अपनी और आकर्षित कर रहा है ।
और यही कारण है कि लगातार हाथी दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ में अपनी मौजूदगी तो दिखा ही रहे हैं साथ ही साथ अपने कुनबे में भी वृद्धि यहां के स्थानीय बनते जा रहे हैं।