CG ब्रेकिंग: International Labour Day पर CM भूपेश ने की कई बड़ी घोषणाएं.... श्रमिक को दी सौगात.... फिर मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों संग खाया बोरे बासी…. बोले, 'गर्व महसूस कर रहा हूं'.... पढ़िए बड़ी घोषणाएं.... देखें तस्वीरें......

Chief Minister Bhupesh Baghel big announcements on International Labor Day रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना में सियान मजदूरों को एकमुश्त 10 हजार रूपए दिए जायेंगे। ई-रिक्शा के लिए महिलाओं को 50 हजार की जगह 1 लाख का अनुदान दिया जायेगा। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में अभी तक लाभ लेने के लिए बेटियों की उम्र 18 वर्ष 06 माह निर्धारित थी। अब इसे बढ़ाकर 18 वर्ष से 21 वर्ष किया जा रहा है।

CG ब्रेकिंग: International Labour Day पर CM भूपेश ने की कई बड़ी घोषणाएं.... श्रमिक को दी सौगात.... फिर मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों संग खाया बोरे बासी…. बोले, 'गर्व महसूस कर रहा हूं'.... पढ़िए बड़ी घोषणाएं.... देखें तस्वीरें......
CG ब्रेकिंग: International Labour Day पर CM भूपेश ने की कई बड़ी घोषणाएं.... श्रमिक को दी सौगात.... फिर मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों संग खाया बोरे बासी…. बोले, 'गर्व महसूस कर रहा हूं'.... पढ़िए बड़ी घोषणाएं.... देखें तस्वीरें......

Chief Minister Bhupesh Baghel big announcements on International Labour Day

 

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना में सियान मजदूरों को एकमुश्त 10 हजार रूपए दिए जायेंगे। ई-रिक्शा के लिए महिलाओं को 50 हजार की जगह 1 लाख का अनुदान दिया जायेगा। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में अभी तक लाभ लेने के लिए बेटियों की उम्र 18 वर्ष 06 माह निर्धारित थी। अब इसे बढ़ाकर 18 वर्ष से 21 वर्ष किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज श्रम दिवस पर श्रमिकों के साथ बैठकर बोरे बासी खाया। मंत्रीगण, विद्यायकगण, निगम मंडल,आयोग के पदाधिकारियो ने श्रम दिवस के अवसर पर एक साथ बोरे बासी खाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की ये मजदूर दिवस बहुत खास हो गया है , मैने आह्वान किया था बोरे बासी खाने के लिए, आह्वान के बाद लोगों ने इसके बारे में जानकारी जुटाई। छत्तीसगढ़ी व्यंजन बोरे बारी को आज देश विदेश में लोग खा रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ी व्यंजन की प्रसिद्धि से बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब आदमी ये सोच भी नहीं सकता था कि उसका बच्चा इंग्लिश स्कूल में पढ़ेगा। मांग को देखते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सीटें बढ़ा दी गईं और जून महीने से 50 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी  खोलने जा रहे हैं 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर बड़ी घोषणाएं (Chief Minister Bhupesh Baghel big announcements on International Labour Day)

मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना में सियान मजदूरों को एकमुश्त 10 हजार रूपए दिए जाएंगे। (Under the Chief Minister Shramik Sian Yojana, a lump sum of 10 thousand rupees will be given to the Saiyan laborers)

ई रिक्शा के लिए महिलाओं को 50 हजार की जगह 1 लाख का अनुदान दिया जाएगा। (For e-rickshaw, women will be given a grant of 1 lakh instead of 50 thousand)

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में अभी तक लाभ लेने के लिए बेटियों की उम्र 18 वर्ष 06 माह निर्धारित थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 वर्ष से 21 वर्ष किया जा रहा है। (Till now, the age of the daughters was fixed as 18 years and 06 months to avail benefits under the Chief Minister Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana. But now it is being increased from 18 years to 21 years)