Edible Oil Price: खाने का तेल भी हुआ सस्ता ! सरकार ने कच्चा सोयाबीन और सूरजमुखी पर बेसिक ड्यूटी को 2.5 फीसदी से घटाकर किया जीरो.

Edible Oil Price: Edible oil also became cheaper! The government reduced the basic duty on raw soybean and sunflower from 2.5 percent to zero. Edible Oil Price: खाने का तेल भी हुआ सस्ता ! सरकार ने कच्चा सोयाबीन और सूरजमुखी पर बेसिक ड्यूटी को 2.5 फीसदी से घटाकर किया जीरो.

Edible Oil Price: खाने का तेल भी हुआ सस्ता ! सरकार ने कच्चा सोयाबीन और सूरजमुखी पर  बेसिक ड्यूटी को 2.5 फीसदी से घटाकर किया जीरो.
Edible Oil Price: खाने का तेल भी हुआ सस्ता ! सरकार ने कच्चा सोयाबीन और सूरजमुखी पर बेसिक ड्यूटी को 2.5 फीसदी से घटाकर किया जीरो.

Edible Oil Price:

 

जल्द ही खाने के तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मोदी सरकार ने मंगलवार को सालाना 20 लाख टन कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर सीमा शुल्क (Customs Duty) और कृषि सेस (Agriculture Cess) को मार्च 2024 तक हटाने की घोषणा की है. वित्त मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार सालाना 20 लाख टन कच्चे सोयाबीन (Soyabean Oil) और सूरजमुखी तेल (Sunflower Oil) पर वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में आयात शुल्क नहीं लगाया जाएगा. (Edible Oil Price)

सरकार का मानना है आयात शुल्क में इस छूट से घरलू कीमतों में नरमी आएगी और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘यह निणर्य उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण राहत देगा.’’

गौरतलब है कि सरकार ने तेल की बढ़ती कीमतों के बीच पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाया था. साथ ही इस्पात और प्लास्टिक उद्योग में इस्तेमाल होने वाले कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क भी हटाने का निर्णय लिया था. (Edible Oil Price)

इसका मतलब है कि 31 मार्च 2024 तक कुल 80 लाख टन कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल का शुल्क मुक्त आयात किया जा सकेगा. सॉल्वैट एक्सट्रैक्टर्स ऑफ इंडिया (एसईए) के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता ने कहा कि सरकार के इस फैसले से सोयाबीन तेल के दाम तीन रुपये प्रति लीटर तक नीचे आएंगे.

सरकार ने 20-20 लाख टन कच्चे सोयाबीन (Soyabean Oil) और सूरजमुखी तेलों (Sunflower Oil) के लिए शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. मेहता ने कहा कि टीआरक्यू के तहत सीमा शुल्क और 5.5 प्रतिशत का कृषि सेस हट जाएगा. (Edible Oil Price)