House Consturction : घर बनाना हुआ बेहद आसान, अपनाएं ये तरीके, हाेगी लाखों रुपये की बचत! जाने पूरी जानकारी...
House Construction: It is very easy to build a house, adopt these methods, there will be savings of lakhs of rupees! Know full details... House Consturction : घर बनाना हुआ बेहद आसान, अपनाएं ये तरीके, हाेगी लाखों रुपये की बचत! जाने पूरी जानकारी..




House Consturction :
आपको पता है आप घर बनाने की खर्च को कम भी कर सकते हैं। घर बनवाने में कई प्रकार के मैटेरियल्स का प्रयोग होता है; इसकी कॉस्ट को भी आप कई तरीके से कम कर सकते हैं। आजकल बिल्डिंग मैटेरियल्स जैसे; सीमेंट, रेत, सरिया आदि चीजों के बढ़ते दामों के कारण घर बनाना महंगा हो गया हैं। जमीन होने के बावजूद भी उसने निर्माण के लिए पैसे जोड़ने पड़ते है और कई बार बजट कम पड़ जाता है और ज्यादे पैसे खर्च करने पड़ते है। (House Consturction)
सस्ता घर कैसे बनाएं ?
कम लागत वाली बिल्डिंग मैटेरियल्स और सही प्लानिंग के साथ कम खर्च में घर बनाना संभव है। अगर आपको 1 मंजिल का ही घर बनवाना है तो 'लोड-बेअरिंग स्ट्रक्चर'(load-bearing structure) बनवाएं, 'फ्रेम स्ट्रक्चर' नहीं। लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर(load bearing structure) में लोहा (सरिया) कम लगता है। (House Consturction)
सस्ता बिल्डिंग मैटेरियल्स जैसे- फ्लाई-ऐश ईंट, कंक्रीट चौखट आदि का उपयोग कर सकतें है। महँगी लकड़ी की जगह बबूल की लकड़ी का उपयोग करें जो की सस्ती होने के साथ मजबूत भी होती है।
उदाहरण के लिए, 20 x 25 फीट के एरिया का प्लाट लेते हैं, जिस पर घर बनाना है-
20 x 25 = 500 स्क्वायर फीट (क्षेत्रफल)
घर बनाने की औसत खर्च Rs. 1200 प्रति स्क्वायर फीट है।
इसलिए, 500 x 1200 = 600,000 (6 लाख)
आमतौर पर लगभग 6 लाख खर्च होंगे 500 स्क्वायर फीट का एक तल्ले का घर बनाने में। अगर आप यहाँ बताये गए तरीके से घर बनवाते है तो 15 से 20 प्रतिशत कम खर्च होंगे. (House Consturction)
कम पैसे मे अच्छा घर बनाने के तरीके
लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर(load bearing structure) बनवाएं, जिसमे लोहा अपेक्षाकृत कम लगेगा।
फ्लाई-ऐश ईंट का उपयोग करें, जो की मिट्टी की ईंट से 4-5 रुपये सस्ती मिलेगी।
कंक्रीट (RCC) चौखट का उपयोग करें।
शीशम या सागवान की लकड़ी की जगह बबूल की लकड़ी का उपयोग करें।
फर्श में मार्बल के जगह सिरेमिक टाइल्स का उपयोग करें।
टॉयलेट और बाथरूम साथ में बनवाएं।
अधिक गहरी नींव नहीं खोदवाएं।
अनुभवी कांट्रेक्टर से कार्य करवाएं। (House Consturction)
लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर में खर्च कम
इस प्रकार के मकान में RCC स्तंभ (Concrete pillar) और बीम नहीं होते, इसमें सारा लोड दीवारों पे पड़ता है। चुकी इसमें कंक्रीट स्तंभ नहीं होते है इसलिए सरिया की जरूरत सिर्फ छत और छज्जे में पड़ती है। जबकि कंक्रीट स्तंभ और बीम वाले स्ट्रक्चर (Frame Structure) में सरिया अधिक लगता है। (House Consturction)
फ्लाई-ऐश ईंट या AAC ब्लाक का उपयोग
फ्लाई-ऐश ईंट मार्केट में 5-6 रुपये में उपलब्ध है जबकि परंपरागत ईंट के लिए 9-10 रुपये प्रति ईंट खर्च करने पड़ते है। आधुनिक निर्माण में AAC ब्लाक का उपयोग हो रहा है जिसके अपने फायदे होते है। इन ईंटो या ब्लाक से बनी दीवार पे प्लास्टर करने की भी आवश्यकता नहीं होती है आप डायरेक्ट पुट्टी लगवाकर पेंट करवा सकते हैं। इससे प्लास्टर और लेबर दोनों का खर्च बचता है। (House Consturction)
वर्गाकार घर में खर्च कम
वर्गाकार (स्क्वायर) आकार वाले घर के निर्माण में खर्च कुछ कम होता है। वर्गाकार आकार में घर का निर्माण कराने से उसकी लागत में कमी आती है और बजट के अंदर ही घर का निर्माण कार्य पूरा किया जा सकता है। (House Consturction)
500 स्क्वायर फीट घर बनाने में विभिन्न प्रकार के खर्च
सीमेंट (Cement) 250 बैग = 250 x 340 = 85 हजार, थोक में खरीदने पर 5% की छुट, मतलब 80 हज़ार
रेत (Sand) 12.5 % कुल लागत का = 75 हजार, थोक में खरीदने पर 5-10% की छुट, मतलब 68 हज़ार
पत्थर (Aggregate) 7.5 % कुल लागत का = 45 हजार, थोक में खरीदने पर 5-10% की छुट, मतलब 40 हज़ार
लोहा (Steel) 1800 कि.ग्रा या 18% कुल लागत का = 1 लाख 10 हजार, थोक में खरीदने पर 5% की छुट, मतलब 1 लाख 05 हजार
फ्लाई ऐश ईंट (Brick) 4000 ईंट = 28 हजार
टाइल्स (Tiles) 8 % कुल लागत का = 45 हजार
रंग+पुट्टी 4 % कुल लागत का = 24 हजार
फिटिंग्स (Window, Doors, Electrical & Plumbing) 18 % कुल लागत का = 1 लाख 10 हजार
टोटल खर्च (0.80+0.68+0.40+1.05+0.28+0.45+0.24+1.10) = 5 लाख
इस तरह आप 6 लाख का घर 5 लाख में ही बनवा सकतें है। (House Consturction)