मंत्री गिरफ्तार BIG NEWS: ED का बड़ा एक्शन.... कैबिनेट मिनिस्टर अरेस्ट.... मैं झुकेगा नहीं... गिरफ्तारी के दौरान 'Pushpa' अंदाज में दिखे मंत्री.... ED ने कोर्ट से कैबिनेट मंत्री की 14 दिन के लिए हिरासत मांगी.....
ED big action cabinet minister arrested ED asked the court for the custody of the cabinet minister for 14 days




...
मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने क़रीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया है। मंत्री नवाब मलिक एनसीपी के नेता हैं और अंडरवर्ल्ड से जुड़ी मानी जा रही संपत्ति की जाँच के दौरान वे ईडी के राडार पर आ गए थे। तड़के ईडी उन्हें उनके घर से पूछताछ के लिए उठा कर कार्यालय ले आई थी। मंत्री नवाब मलिक विवादित कारणों से चर्चाओं में हमेशा रहे हैं। हालिया दिनों वे समीर वानखेड़े पर लगातार हमलावर थे। जबकि समीर ने ड्रग्स के रैकेट को तोड़ने ताबड़तोड़ कार्यवाहियाँ की थीं।
सूत्रों की माने तो नवाब मलिक से कुर्ला की उस जमीन के संदर्भ में पूछताछ की जा रही थी। जिसे उन्होंने कई साल पहले कौड़ियों के दाम पर अंडरवर्ल्ड के लोगों से खरीदा था। इसके अलावा मलिक से दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्डरिंग मामले उनसे पूछ्ताछ की गयी। कुछ महीनों पहले देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि नवाब मलिक ने 1993 बम धमाकों के दो आरोपियों से कुर्ला इलाके में तकरीबन तीन एकड़ जमीन को खरीदा था। फडणवीस ने बताया कि कहा था, यह जमीन कौड़ियों के दाम पर नवाब मलिक द्वारा खरीदी गई थी।
उन्होंने कहा कि उस समय इन दोनों आरोपियों पर टाडा के तहत मुकदमा चल रहा था। टाडा के आरोपियों के जमीन को सरकार अपने कब्जे में लेती है, ऐसा कानून उस समय था। लिहाजा सवाल यह भी उठता है कि क्या नवाब मलिक ने इस जमीन को सरकारी कब्जे में जाने से बचाने के लिए खरीदा था? देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन काफी पुराना है और इसके दो किरदार हैं। उन्होंने कहा कि इसमें से पहला किरदार है सरदार शाह वली खान जो 1993 बम धमाकों का आरोपी है। वो फिलहाल उम्रकैद की सजा काट रहा है।
सरदार पर यह आरोप था कि उसने टाइगर मेमन के कहने पर बीएमसी की इमारत और अन्य जगहों पर बम रखने के लिए रेकी की थी। इसके अलावा अल हुसैनी बिल्डिंग में जहां टाइगर मेमन रहता था। वहां कार में भी विस्फोटक भरने का काम इसी सरदार नाम के व्यक्ति ने किया था। कहानी का दूसरा का किरदार है 'मोहम्मद सलीम पटेल' सलीम पटेल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का आदमी है। वह दाऊद की बहन हसीना पारकर का बॉडीगार्ड और ड्राइवर भी था। फडणवीस ने कहा कि जब हसीना को गिरफ्तार किया गया था। तब पटेल को भी मुंबई पुलिस ने पकड़ा था। इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक हसीना के नाम पर मुंबई में संपत्ति जमा होती थी और यह सब सलीम पटेल के नाम पर लिस्ट होती थी। यानी पावर ऑफ अटॉर्नी सलीम पटेल के नाम होती थी।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम हवाला रैकेट संभालने की जिम्मेदारी छोटा शकील के पास है। मुंबई में शकील इस हवाला रैकेट को अपने खास गुर्गों के जरिये के ऑपरेट करवाता है। मुंबई में छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी हिरासत में लिया था। यहीं से इस मामले की शुरुआत हुई थी। सलीम फ्रूट मुंबई में दाऊद की बहन हसीना पारकर के हवाला रैकेट की देखरेख करता था। साल 2014 में हसीना पारकर की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी। तब से वह पारकर और दाऊद गैंग के कामकाज को देखता था।
इकबाल कासकर को प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ दिनों पहले मनी लॉन्ड्रिंग की पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया था। सलीम फ्रूट ने ईडी की पूछताछ में इकबाल कासकर का नाम लिया था। सूत्रों के मुताबिक इकबाल कासकर ने पूछताछ में नवाब मलिक का नाम लिया था। उसी के बाद ईडी ने मलिक को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
ED ने कोर्ट से नवाब मलिक की 14 दिन के लिए हिरासत मांगी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आज महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले ईडी की टीम ने एनसीपी नेता से लंबी पूछताछ की थी। गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता की जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराई गई। फिर आरोपी को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से आरोपी मलिक की रिमांड के लिए 14 दिन की हिरासत मांगी है।
नवाब मलिक से हुई पूछताछ पर महाराष्ट्र सरकार ने आपत्ति जताई और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। इस मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। इसी बीच महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के मंत्रियों अजीत पवार, छगन भुजबल, हसन मुशरिफ, दिलीप पाटिल और राजेश टोपे की शरद पवार के घर आगे की रणनीति पर बैठक चल रही है। शिवसेना नेता संजय राउत, NCP नेता सुप्रिया सुले का भी बयान आया है। वहीं, नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा है, 'ना डरेंगे ना झुकेंगे। 2024 के लिए तैयार रहिए।'