CG में 4.6 तीव्रता का भूकंप:​ भूकंप का SECL की खदान में पड़ा असर... अंडरग्राउंड माइंस में कोयला भरभराकर गिरने से 2 कर्मचारी घायल... बिलासपुर रेफर... मुख्यमंत्री ने बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने दिये निर्देश.....

4.6 magnitude earthquake in Chhattisgarh, CM gave instructions to provide better medical facilities, 2 workers injured due to falling coal in underground mines कोरिया। कल रात्रि में भूकंप के कारण भूमिगत खदान चरचा आरओ बैकुंठपुर क्षेत्र में अंडरग्राउंड माइंस में कोयला भरभराकर गिरने की घटना हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चरचा कालरी क्षेत्र में आए भूकंप से घायल 2 कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देश दिए। भूकंप की तीव्रता 4.6 रिक्टर मापी गई हैं।

CG में 4.6 तीव्रता का भूकंप:​ भूकंप का SECL की खदान में पड़ा असर... अंडरग्राउंड माइंस में कोयला भरभराकर गिरने से 2 कर्मचारी घायल... बिलासपुर रेफर... मुख्यमंत्री ने बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने दिये निर्देश.....
CG में 4.6 तीव्रता का भूकंप:​ भूकंप का SECL की खदान में पड़ा असर... अंडरग्राउंड माइंस में कोयला भरभराकर गिरने से 2 कर्मचारी घायल... बिलासपुर रेफर... मुख्यमंत्री ने बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने दिये निर्देश.....

4.6 magnitude earthquake in Chhattisgarh, CM gave instructions to provide better medical facilities, 2 workers injured due to falling coal in underground mines

 

कोरिया। कल रात्रि में भूकंप के कारण भूमिगत खदान चरचा आरओ बैकुंठपुर क्षेत्र में अंडरग्राउंड माइंस में कोयला भरभराकर गिरने की घटना हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चरचा कालरी क्षेत्र में आए भूकंप से घायल 2 कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देश दिए। भूकंप की तीव्रता 4.6 रिक्टर मापी गई हैं।

 

गत रात्रि माइनिंग क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे दो कर्मचारी भूकम्प के कम्पन महसूस होने पर भागने के क्रम में घायल हो गए। जिनका उपचार बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल में कराया जा रहा है। अभी उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसईसीएल के चरचा कालरी क्षेत्र में कल रात भूकंप की घटना में घायल दो कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। 

 

कोरिया क्षेत्र में रात 12 बज कर 58 मिनट पर 11 जुलाई की तुलना में अधिक तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया। इसकी तीव्रता मौसम विज्ञान के भूकम्प अनुभाग द्वारा 4.6 रिक्टर माँपी गयी है। आज उत्पन्न भूकम्पीय तरंग का एपीसेन्टर भूसतह से लगभग 16 किमी जमीन के भीतर था।