CG- 5 की मौत BREAKING: आकाशीय बिजली का कहर... आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत... मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चियां शामिल... 6 घायल... खेत में रोपा लगाने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा......
Death of three women and two girls, Chhattisgarh, 5 Died, Lightning fell Mahasamund News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं और दो बच्चियों की मौत हो गई. आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.




Death of three women and two girls, Chhattisgarh, 5 Died, Lightning fell
Mahasamund News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं और दो बच्चियों की मौत हो गई. आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Death of three women and two girls, Chhattisgarh, 5 Died, Lightning fell, Mahasamund News)
महासमुंद जिले में आज आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं. मृतकों में कुमारी जानकी, कुमारी लष्मी यादव, बसंती नाग, जमोवती और नोहर मति शमिल है. (Death of three women and two girls, Chhattisgarh, 5 Died, Lightning fell, Mahasamund News)
वहीं घायलों में पंक्जनीं, पार्वती मालिक, तपस्वनी, पुन्नी, गीतांजलि और शशि मुझी शामिल है. थाना सिंघोड़ा क्षेत्र के ग्राम घाटकछार में रोपा लगाने वालों के ऊपर बिजली गिरने से पांच लोगो का मृत्यु हो गई. (Death of three women and two girls, Chhattisgarh, 5 Died, Lightning fell, Mahasamund News)
रोपा लगा रही महिलाओं और बच्चियों के ऊपर अचानक से आकाशीय बिजली गिर गयी, जिसमें 3 महिलाओं समेत 5 की मौत हो गयी, वहीं 6 गंभीर रूप से झुलस गयी है. (Death of three women and two girls, Chhattisgarh, 5 Died, Lightning fell, Mahasamund News)
घटना महासमुंद के सराईपाली के सिंघोडा थाना क्षेत्र के घाटकछार गांव की है. महिलाएं धान रोपने का काम कर रही थी. अचानक मौसम बिगड़ गया और रूक-रूककर बारिश होने के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी. जिसमें सभी महिलाएं चपेट में आ गयी. (Death of three women and two girls, Chhattisgarh, 5 Died, Lightning fell, Mahasamund News)