मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोड़की में खुलेआम बिक रहा अवैध महुआ शराब ना पुलिस की डर ना आबकारी की चिंता युवाओ को लगाई जा रही नशे की लत भविष्य अंधेरे में पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोड़की में खुलेआम बिक रहा अवैध महुआ शराब ना पुलिस की डर ना आबकारी की चिंता युवाओ को लगाई जा रही नशे की लत भविष्य अंधेरे में पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोड़की में खुलेआम बिक रहा अवैध महुआ शराब ना पुलिस की डर ना आबकारी की चिंता युवाओ को लगाई जा रही नशे की लत भविष्य अंधेरे में पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोड़की में खुलेआम बिक रहा अवैध महुआ शराब ग्रामीण बताते हैं कि गांव के अंदर से नदी किनारे के लिए एक कच्ची रोड गई है जो गांव और नदी को जोड़ती है वहीं नदी किनारे दो-चार दिन के अंतर में लगातार अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण हड्डियों में किया जाता है विरोध करने वालों को धमकाया भी जाता है और बताया जाता है कि वह नेताजी के आदमी है और उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकता यह लगातार कई महीनो से चल रहा है अभी तक ना ही पुलिस और ना ही आबकारी विभाग यहां तक पहुंची हैं ग्रामीण ये भी कहते हैं की कुछ लोगों की गलत कामों की वज़ह से पूरा गांव बदनाम हो रहा हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इनके काले करतूतो के कारण बच्चों का भविष्य गर्त में जा रहा है कल के युवा भविष्य नशे के आदी हो रहे हैं अब देखना दिलचस्प होगा ऐसे शराब के अवैध धंधा करने वालों पर कब एक्शन लिया जाता है और कब इससे गांव वालों को मुक्ति मिलती हैं