CG NAXAL BREAKING NEWS : किसी को भी नहीं बक्शते नक्सली, अपने ही साथी नक्सली को गोली मारकर की हत्या, पर्चा फेंक बताई मौत की ये वजह…

कांकेर जिले में नक्‍सलियों ने यहां अपने ही एक नक्‍सली साथी मानू दुग्‍गा की गोली मारकर हत्‍या कर दी है। इसके बाद उसके शव को जंगल में फेंक दिया।

CG NAXAL BREAKING NEWS : किसी को भी नहीं बक्शते नक्सली, अपने ही साथी नक्सली को गोली मारकर की हत्या, पर्चा फेंक बताई मौत की ये वजह…
CG NAXAL BREAKING NEWS : किसी को भी नहीं बक्शते नक्सली, अपने ही साथी नक्सली को गोली मारकर की हत्या, पर्चा फेंक बताई मौत की ये वजह…

कांकेर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित कांकेर जिले से नक्‍सली वारदात से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। खबरों के अनुसार नक्‍सलियों ने यहां अपने ही एक नक्‍सली साथी मानू दुग्‍गा की गोली मारकर हत्‍या कर दी है। इसके बाद उसके शव को जंगल में फेंक दिया। मारे गए नक्‍सली के शव के पास एक पर्चा भी बरामद हुआ है। जिसमें नक्‍सलियों ने बताया है कि नक्‍सली साथियों से दुर्व्‍यवहार के कारण मानू दुग्‍गा को मौत की सजा दी गई है। मारा गया नक्‍सली पीएलजीए की 17वीं बटालियन का सदस्‍य था।


वहीं कांकेर के रिसांगी में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगाकर बैठे नक्‍सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी नक्‍सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में पुलिस का पलड़ा भारी देख नक्‍सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। एसडीओपी अमर सिदार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।