पूर्व की भारत सरकार और राज्य सरकार की राजनीति व सरकारी सिस्टम के सही नहीं होने के कारण ही कश्मीर मे खुन की होली खेली गई जो आज भी अनसुलझे है।

Due to the politics of the previous Government of India and the state government and the government system being not correct, the Holi of blood was played in Kashmir, which is still unresolved.

पूर्व की भारत सरकार और राज्य सरकार की राजनीति व सरकारी सिस्टम के सही नहीं होने के कारण ही कश्मीर मे खुन की होली खेली गई जो आज भी अनसुलझे है।

NBL,. 22/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. Due to the politics of the previous Government of India and the state government and the government system being not correct, the Holi of blood was played in Kashmir, which is still unresolved. आज जब कश्मीर के ऊपर फिल्म बनी तो देश के लोगों मे जन चेतना आई और कश्मीर के लोगों के साथ जो अत्याचार हुई उन पर आज सभी भारतीय जनता के लोगों मे सहानुभूति की भावना जग रही है और हिन्दू व मुस्लिम दिखाई दे रही है कौन किसके साथ अन्याय किया ये तो फिल्म मे दिखाई गई है जो कुछ राजनीति डालकर व कुछ नफरते डाल कर बनाये है जो आधा हकीकत और आधा फसाना है।लेकिन सच्चाई कुछ और है, खबर पढ़े विस्तार से...। 

आज तक जितने भी देश मे बम बारुद व देश में दंगे फसाद हुए और आतंकवादी व चोर बदमाश खुले आम देश की जनता को मार पिट व हत्या व लूट पाट व झीना झपटी कर रही थी और उनके ताकत को बढ़ा रहे थे देश के कमजोर पूर्व राजनीति व इनके कमजोर सरकारी तंत्र जो देश के इन अतिताइयो को मिटाने व इन्हे देश से हटाने के लिए असमर्थ थे और आज भी ये कमजोरी देश के प्रदेश में मौजुद है। जो आज कुछ अच्छी सोच के साथ यूपी मे बीजेपी सीएम योगीआदित्य नाथ देश के सरकारी तंत्र को मजबुत बना रहे हैं और यही उनके ताकत को यूपी के जनता योगी के ऊपर भरोसे करती है। और देश के हर राज्य में ऐसे ही ताकतवर व निडर नेता की जरूरत है चाहे वह जिस भी दल पार्टि के नेता हो तो ही दंगे व जानमाल की नुकशान नही होगी देश मे। 

कश्मीर के हिन्दूओ की खराब स्थिति व इनके जान माल व इनके पलायन का जिम्मेदार यही पूर्व की राजनितिक नेता है और इनके खराब नीति व नियत ही है जो इनके कार्यकाल मे मौजुद सरकारी तन्त्र जो मुक बैठे सब तमाशा देख रही थी और उधर लोगों के ऊपर अत्याचार हो रहा था, जो आज पर्दा हटा रही है पूर्व के डीजीपी वैद उस वक्त क्या कर रहे थे जब लोग अपने आशियाने उजड़ते देख व उनके हत्या हो रही थी उस समय डीजीपी वैद् गहरी नींद में सोये हुए थे जो आज आरोप लगा रहे है। उस वक्त की राजनीति व उनके नेता ये सब देख कर भी अंजान थे करके। और इन कश्मीर हिन्दूओ की आशियाने उजाड़ने वाले उस वक्त की पूर्व राजनितिक नेता लोग है करके आरोप लगा रहे हैं। 

आज जब कश्मीर से 370 हटा लिए गए बीजेपी पीएम मोदी भारत सरकार के द्वारा तो आज देश के हर व्यक्ति कश्मीर को अपना बता रहे है, भले ही देश का हिस्सा थे जबकि 370 लागू थे कश्मीर में उस वक्त देश के संविधान की बहुत से कानून कश्मीर में लागू नही थे और वहां की आबादी मे सबसे बड़ी आबादी मुस्लिम समुदायों की है और हिन्दू समाज के लोग अल्पसन्यख थे, और वहा की लोकल कश्मीर सरकार मुस्लिम समाज से थे, और कश्मीर सरकार को कुछ रूप मे कंट्रोल केन्द्र मे बैठे दिल्ली सरकार करती थी। इसलिए ज्यादा दबाव नहीं बना पाते थे कश्मीर 370 के कारण कश्मीर मे बैठे हुए सरकार के ऊपर और जो भी मनमानी करना चाहते थे वह अपने कश्मीर के लोगों के साथ किया करते थे चाहे वह हिन्दू हो चाहे वह मुस्लिम समाज के लोग हो जो उनके गलत नीतियों पर आवाज उठाने की कोशिश करते थे उनके आवाज सदा सदा के लिए बंद कर दिया जाता था, कश्मीर सरकार के द्वारा। और इनको रोकने के लिए भारत सरकार विवश थे। 

और ऊपर से पाकिस्तान की बदमाशी जो कश्मीर व भारत देश को कमजोर बनाने के लिए अपने आतंकवादियो द्वारा घुसपैठ कर यहाँ की आवाम को डरा धमका कर व अपने हक की बात कर व खुद मुस्लिम होने की वास्ता देकर मुस्लिम समाज के बहुत से लोगों को आतंकवादी सोसयल मे शामिल कर दिया गया था और पाकिस्तान ये बोलते थे ये कश्मीर हमारे है और मुस्लिम भाइ व बहनो की है और हम आप लोगों की भला चाहा है और कश्मीर केवल हमारा है पाकिस्तान के द्वारा बोली जाती थी। और पाकिस्तान का हिस्सा है कश्मीर और यहाँ के मुस्लिम समाज के लोगों के लिए है कश्मीर और यहाँ जो हिन्दू धर्म के लोग मौजुद है कश्मीर में उनको भाग जाने के लिए मजबुर करो या इश्लाम कबुल करवाओ और राम व कृष्ण छोड़ अल्लाह हो अकबर बोलने के लिए कहे इन हिन्दूओ को अगर एसे नही करता तो इनकी कुर्बानी कर दो इसे मिटा दो और इस डर से खुद ब खुद हिन्दू लोग कश्मीर छोड़ भाग जाएगे और कश्मीर केवल और केवल हम मुस्लिमो की होगी ये सब पाकिस्तान के आतंकवादी कश्मीरी मुस्लिम समाज के लोगों को भड़काते रहे। 

पाकिस्तान की गहरी साजिश के शिकार थे कश्मीरी मुस्लिम समुदायों के लोग अगर आप हिन्दूओ को नही मारोगे या उनके साथ अत्याचार नही करोगे तो आप कश्मीरी मुस्लिम लोगों के साथ ये सब किए जायेगे काफिरो करके गाली देते थे ये पाकिस्तान से आए घुसपैटिये आतंकवादी व कश्मीर के लोगों को बनाए हुए आतंकवादी के लोग। और वहा के लोकल कश्मीरी मुस्लिम परिवार को जबरन उकसा कर व उनको डराकर उनके मानवीय स्वभाव से बिल्कुल अलग कर उनको इंसान से शैतान बना कर उन हिन्दूओ को घर से बाहर निकलने के लिए कहवाये जाते थे ये पाकिस्तान आतंकवादी और इन भोले भाले कश्मीरी मुस्लिमो के सामने बड़ी क्रूरता के साथ हिन्दूओ को मारा गया था और इन कश्मीरी मुस्लिम लोग बड़े ही असहाय होकर देखते रहते थे क्योकी इन पाकिस्तान आतंकवादीयो के हाथ मे हथियार होते थे जो बिल्कुल भी मानविय मानवता को नही जानते थे। और ये कश्मीरी मुस्लिम व हिन्दू एक साथ एक ही गाँव में पले बढ़े पूरे भाइचारे के साथ और एक दुसरे के सुख व दुख मे शामिल होते थे ये दोनों समुदायों के लोग लेकिन पाकिस्तान इनके सुख व शांति को भंग कर दिया गया और इसे अपने ही पड़ोसी हिन्दू भाई व बहनो का दुशमन बना दिया गया और कश्मीर के मुस्लिम समुदायों को बदनाम कर दिया गया इन पाकिस्तानयो के द्वारा। 

और उस वक्त के हालात ठीक नही थे और उस वक्त की राजनीति का स्तर ठीक नहीं थे और उस वक्त कश्मीर में 370 लागू थे और कश्मीर का एक अपने अधिकार थे भारत देश के हिस्सा होने के बावजुद कश्मीर अलग थलग थे। अब  370 हटने के बाद अब कश्मीर के हर व्यक्ति व हर समुदाय को सुरक्षा देना अब भारत सरकार व देश वासियो की जिम्मेदारी बनती है, अब कश्मीर के आवाम भी अब चैन की साँस ले रही है, हिन्दू मुस्लिम के अलगांव पन भेद भाव को त्याग कर वहा की विकास के बारे मे सोचे तो देश व कश्मीर के लिए बेहतर होगा। और इस कश्मीर फाईल्स फिल्म को लेकर देश की माहोल खराब बिल्कुल भी न करे क्योकी वह पाकिस्तान की सोची समझी साज़िश थी। इसके शिकार कश्मीर मुस्लिम खुद थे।