DSP पोस्टिंग CG ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... 21 DSP को मिली नयी पोस्टिंग.... जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें पोस्टिंग लिस्ट....

DSP पोस्टिंग CG ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... 21 DSP को मिली नयी पोस्टिंग.... जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें पोस्टिंग लिस्ट....

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने आदेश जारी किया है। ट्रेनी DSP को राज्य सरकार ने नयी पोस्टिंग दे दी है। 2017 और 2018 बैच के राज्य पुलिस सेवा के ये अफसर लंबे समय से अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। इनमें से सभी पुलिस अफसरों को मैदानी पोस्टिंग से बस्तर भेजा गया है। 

 

छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य शासन एतद्द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के निम्नांकित उप पुलिस अधीक्षकों को प्रशिक्षण उपरान्त प्रथम पदस्थापना करते हुये उनके नाम के सम्मुख कालम-4 में दर्शित स्थान पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ करता है।

 

देखें लिस्ट