जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम में धूम धाम से किया गया।




नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम में पिछले साल माननीय विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी के सहयोग से टूर्नामेंट चालू किया गया था और इस साल भी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वर्गीय कैलाश चंद्र अग्रवाल जी के स्मृति में इस साल ये आयोजन किया गया । कैलाश जी प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ ही समाजसेवक थे एवम खेल के प्रति हमेशा सहयोग करते थे । शुभारंभ के मुख्य अतिथि विशाल अग्रवाल एवम सचिव जिला वॉलीबॉल संघ सज्जन सिंह रहे वही विशिष्ट अथिति राकेश मिश्रा,सूर्या गुप्ता रहे एवम फाइनल में अविनाश अग्रवाल राजेंद्र जयसवाल राहुल अग्रवाल मृत्युंजय त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे । प्रतियोगिता के व्यस्थापक एवम अध्यक्ष्ता जिला वॉलीबॉल संघ के वरिष्ट उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल द्वारा किया गया । 20 से अधिक टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया । कटकोना एवम लटोरी की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ और लटोरी की टीम विजेता रही। प्रथम पुरस्कार 8111 एवम शील्ड दृतीय पुरस्कार 5111 एवम शील्ड एवम तृतीय पुरस्कार 2601 एवम शील्ड साथ ही बेस्ट अटैकर बेस्ट डिफेंडर बेस्ट सेटर एवम अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया,इस प्रकार के प्रतियोगिता से पूरे छेत्र में खेल को बढ़ावा मिलता हैं खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में,जिला वालीबॉल संघ के द्वारा जल्द ही कैंप लगा के खिलाड़ियों का चयन कर ट्रेनिंग देने की बात कही जिससे छेत्र के खिलाड़ी स्टेट एवम नेशनल कंपटीशन में भाग ले सके।कार्यक्रम में आलोक रजवाड़े,खिरेंद्र रजवाड़े,कृपाशंकर रजवाड़े,मनीष केसरवानी,आयुष बारी, आलोक रजवाड़े,अनूप रजवाड़े,अज्जू मोनू एवम अन्य खिलाड़ी एवम छेत्र वासी उपस्थित रहे ।