डायरेक्टर के बेटे की मौत: 'तोबराज' फिल्म के निर्देशक के घर बड़ा हादसा.... 5वीं मंजिल से गिरा डायरेक्टर का 17 साल का बेटा.... मौत.....
Director son death big accident director house of Tobaraj director 17-year-old son fell 5th floor




...
Girish Malik's son Death: डायरेक्टर गिरीश मलिक के 17 वर्षीय बेटे मनन की बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। संजय दत्त स्टारर फिल्म तोरबाज के डायरेक्टर गिरीश मलिक को इस बार की होली कभी न भूलने वाला गम दे गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा। अंधेरी में ओबेरॉय स्प्रिंग नाम की बिल्डिंग के विंग में रहता था। वह दोस्तों के साथ होली खेलने गया था और दोपहर को घर लौट आया था। लहूलुहान हालत में मनन को कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
गिरीश मलिक बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक हैं। गिरीश ने बॉलीवुड को ‘तोबराज’ और ‘जल’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्म ‘तोबराज’2020 में आई थी। जिसमें संजय दत्त, राहुल देव और नरगिस फाखरी अहम भूमिका में थे। ‘तोबराज’ फिल्म में गिरीश मलिक के पार्टनर पुनीत सिंह ने इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मिस्टर मलिक के बेटे का निधन हो गया है, इसके अलावा मैं आपसे और कुछ नहीं कह सकता हूं कि ये सब कैसे हो गया। एक ने कहा कि तोरबाज बनाने के दौरान मैं मनन से दो बार मिला था। वह बहुत प्रतिभाशाली लड़का था। ईश्वर गिरीश और पूरे परिवार को इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति प्रदान करें।
‘तोबराज’ (Torbaaz) फिल्म के निर्देशक गिरीश मलिक (Girish Malik) के घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। होली 2022 (Holi 2022) वो गम दे गई, जिसको शायद ही कभी उनके जहन से दूर हो पाएंगी। गिरीश मलिक के 17 साल के बेटे मनन की मुंबई में अंधेरी स्थित घर की पांचवी मंजिल से गिरने से मौत (Girish Malik 17 year old son dies) हो गई है। हादसे के बाद मनन को घरवालों ने आनन-फानन में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में भर्ती कराया, जहां उसने अंतिम सांस ली।