SI समेत 3 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या: पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग.... भतीजी की शादी की दावत के लिए मारे थे हिरण-मोर.... शिकारियों का खूनी खेल.... पुलिसकर्मियों को मारी गोली.... सरकार का बड़ा एक्शन.... IG, SP की छुट्टी.....

3 policemen including SI shot dead, shoot policemen, big action of government, 3 cops gunned down in Guna नयाभारत डेस्क। मध्य प्रदेश के गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई. पुलिसकर्मियों को काले हिरण के शिकार की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिसकर्मी शिकारियों को पकड़ने के इरादे से थाना आरोन थाना क्षेत्र के सगा बरखेड़ा गांव पहुंचे. जहां शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी. फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी मारे गए. शिकारियों के साथ हुईं मुठभेड़ में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है. सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए आईजी और एसपी को हटा दिया. 

SI समेत 3 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या: पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग.... भतीजी की शादी की दावत के लिए मारे थे हिरण-मोर.... शिकारियों का खूनी खेल.... पुलिसकर्मियों को मारी गोली.... सरकार का बड़ा एक्शन.... IG, SP की छुट्टी.....
SI समेत 3 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या: पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग.... भतीजी की शादी की दावत के लिए मारे थे हिरण-मोर.... शिकारियों का खूनी खेल.... पुलिसकर्मियों को मारी गोली.... सरकार का बड़ा एक्शन.... IG, SP की छुट्टी.....

3 policemen including SI shot dead, shoot policemen, big action of government, 3 cops gunned down in Guna

 

नयाभारत डेस्क। मध्य प्रदेश के गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई. पुलिसकर्मियों को काले हिरण के शिकार की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिसकर्मी शिकारियों को पकड़ने के इरादे से थाना आरोन थाना क्षेत्र के सगा बरखेड़ा गांव पहुंचे. जहां शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी. फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी मारे गए. शिकारियों के साथ हुईं मुठभेड़ में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है. सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए आईजी और एसपी को हटा दिया. 

 

शिकारियों द्वारा तीन पुलिस कर्मियों की हत्या और मॉब लिचिंग मामले में सरकार ने ये कार्रवाई की. पुलिस टीम पर शिकारियों ने अचानक से हमला किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए ग्वालिया रेंज के आईजी अनिल शर्मा को हटा दिया. उन पर आरोप है कि घटना के बाद देर से घटनास्थल पर पहुंचे. वहीँ सिवनी में दो आदिवासियों के साथ हुई मॉब लॉन्चिंग मामले में एसपी कुमार प्रतीक को हटा दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पुलिस के मित्रों ने शिकारियों का मुकाबला करते हुए शहादत दी है. 

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस घटना में दोषी अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो इतिहास में उदाहरण बनेगी. अपराधियों की पहचान हो गई है. घटना की पूरी जांच हो रही है. घटना में शहादत देने वाले तीनों पुलिस के साथी राजकुमार जाटव, नीरज भार्गव, संतराम की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. इन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने जीवन को न्यौछावर किया है. उन्हें शहीद का दर्जा देकर 1-1 करोड़ की सम्मान निधि परिवार को दी जाएगी. परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा. शिकारियों ने बारातियों के स्वागत के लिए काले हिरण और मोर का शिकार किया था.

 

पूरे सम्मान के साथ शहीद पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिवनी एसपी कुमार प्रतीक समेत थाना कुरई और बदलापुर चौकी के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा है. पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ लोग जंगल में काले हिरण का शिकार करने आए हुए थे. आनन-फानन में पुलिस की टीम शिकारियों से घेरने के इरादे से पहुंची. पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एसआई राजकुमार, हवलदार संतराम मीना और सिपाही नीरज भार्गव की मौत हो गई है. शिकारियों के पास से पांच हिरण और एक मोर के अवशेष जब्त किए गए हैं.