खाकी को किया शर्मशार, हैड कांस्टेबल ने की महिला से छेड़छाड़




भीलवाड़ा। चलती बस में हैड कांस्टेबल ने की महिला से छेड़छाड़, भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा की है घटना। जानकारी के अनुसार छेड़छाड़ की यह घटना बुधवार की बताई जा रही है, पीड़ित महिला अपनी सहेली के साथ बांसवाड़ा से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस में भीलवाड़ा से सवार हुई थी, इस दौरान रास्ते में बनेड़ा से पुलिस की वर्दी पहने हैड कांस्टेबल राजूलाल भी उसमें सवार हो गया, वह महिला के पास सीट पर जाकर बैठ गया, बनेड़ा से कुछ दूरी पर चलते ही हैड कांस्टेबल ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी, पहले तो महिला सहती रही, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी की हरकतें थमी नहीं और वह बढ़ती रही, फिर महिला ने हैड कांस्टेबल की पिटाई शुरू कर दी।