डायरेक्टर गिरफ्तार CG ब्रेकिंग: पत्नी संग मिलकर बना ली चिटफंड कंपनी.... देश के विभिन्न राज्यों से पैसा लेकर हुआ था फरार.... फिर जो हुआ.... चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार......

डायरेक्टर गिरफ्तार CG ब्रेकिंग: पत्नी संग मिलकर बना ली चिटफंड कंपनी.... देश के विभिन्न राज्यों से पैसा लेकर हुआ था फरार.... फिर जो हुआ.... चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार......

कोण्डागांव। चिटफंड साई प्रसाद कम्पनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देश विभिन्न राज्यों के जिले के लोगो का पैसा लेकर फरार हुआ था। आरोपी बाबा साहेब भापकर उसकी पत्नि वंदना भापकर तथा शशांक भापकर के साथ मिलकर साई प्रसाद नाम कम्पनी बनाया तथा छ०ग० प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यो के जिलो के निक्षेपको का पैसा हडप कर फरार हो गए थे।

 

थाना कोण्डागांव के अपराध क्रमांक 17 / 2018 धारा 420, 400 भा0द0वि0 3, 4, 5 ईनामी चिटफट का परिचालन स्कीम धारा 10 छ0ग0 निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम 2005 के आरोपी बाबा साहेब भापकर निवासी दरबार उद्यान सोसायटी पिपरी चिचवाडा लिंक पूणे महाराष्ट्र जिला जेल जगदलपुर से लाकर माननीय न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 

वर्ष 2018 में थाना कोण्डागांव उक्त आरोपीयों के विरूध्द प्रकरण दर्ज कराया गया था। लगातार विवेचना की जा रही थी। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के पत्नि वंदना भापकर को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है न्यायालील प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आरोपी बाला साहेब भापकर को थाना कोण्डागांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी को पूछताछ करने पर आरोपीयों के विरूध्द देश में लगभग 150 मामले पंजीबध्द है जो अलग अलग राज्यों को माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।