CG: स्कूली छात्रा को अगवा कर किया रेप.... प्रेमजाल में फंसा कर भगा ले गया था युवक.... फिर किया दुष्कर्म.... कब्जे से छात्रा को छुड़ाकर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.....

Rape kidnapping 17-year-old girl young man trapped love trap raped arrested

CG: स्कूली छात्रा को अगवा कर किया रेप.... प्रेमजाल में फंसा कर भगा ले गया था युवक.... फिर किया दुष्कर्म.... कब्जे से छात्रा को छुड़ाकर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.....

...

Bilaspur Crime News: स्कूली छात्रा (school girl) को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म (Rape after kidnapping) करने के आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) का है। आरोपी युवक ने पहले 17 साल की नाबालिग छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाया (Minor girl trapped in his love trap)। फिर शादी करने के बहाने उसे भगाकर ले गया (took her away on the pretext of getting married) था। तखतपुर क्षेत्र की 17 वर्षीय छात्रा स्कूल (school girl) में पढ़ती है। (Rape after kidnapping a 17-year-old girl)

 

 

वह सिविल लाइन क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करती है। करीब 8-10 दिन पहले छात्रा अपने घर से गायब हो गई। इस दौरान परिजन ने उसकी तलाश की। उसका कुछ पता नहीं चला। सहेली और परिचतों से पूछताछ के बाद भी जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। नाबालिग लड़की के गायब होने पर पुलिस ने अपहरण की आशंका से अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इस घटना के बाद से पुलिस की टीम लड़की की तलाश में जुटी हुई थी। जांच के दौरान यह भी आशंका जताई गई कि कोई युवक उसे अपने साथ भगाकर ले गया है। इसी आधार पर पुलिस ने संदेही युवक की जानकारी जुटाकर तलाश की। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम मोढ़े में पुलिस ने दबिश दी, तब पता चला कि गांव के युवक राहुल सोनवानी उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया था। 

 

 

पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लड़की को उसके परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज किया। तब पता चला कि राहुल सोनवानी से उसकी जान-पहचान थी। इस दौरान उनकी दोस्ती (friendship) हुई। फिर राहुल ने उससे प्यार का इजहार (expressing love) किया। नाबालिग भी उसकी बातों में आ गई। राहुल ने उससे शादी करने का वादा किया और फिर अपने साथ भगाकर ले गया। पूछताछ में उसने दुष्कर्म करने की जानकारी भी दी। बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ अपहरण के साथ ही दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराएं जोड़कर कार्रवाई (Action by adding sections of Rape and Posco Act) की है।