CG महिला पटवारी को भेजा अश्लील वीडियो : कॉलोनाइजर महिला पटवारी को Whatsapp पर भेजने लगा पोर्न वीडियो... मना करने पर भी बार-बार भेजता था अश्लील वीडियो...फिर जो हुआ……जाने पूरा मामला….




बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कॉलोनाइजर ने महिला पटवारी को अश्लील मैसेज भेज रहा था, जिसकी पुलिस से शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबजी पार्क में रहने वाली महिला पटवारी की पदस्थापना कोटा क्षेत्र में है।
महिला पटवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कोटा क्षेत्र में कॉलोनाइजर का काम करने वाला मनीष गुप्ता दो वर्ष पहले जमीन सम्बंधित काम के लिये मेरे कार्यालय आया हुआ था। फिर अचानक मनीष गुप्ता का आफिस में आना जाना बढ़ गया।काम के सिलसिले में मनीष गुप्ता के द्वारा मेरा नम्बर भी ले लिया गया था। फिर अचानक मनीष गुप्ता के द्वारा व्हाट्सएप पर पोर्न वीडियो भेजा जाने लगा। जिसे मना करने पर पहले तो वो मान गया फिर कुछ दिन बाद में दुबारा फिर से अश्लील वीडियो भेजने लगा। जिसकी शिकायत महिला पटवारी ने सिविल लाइन थाने में की। पुलिस ने आरोपी कॉलोनाइजर पर जुर्म दर्ज कर लिया हैं।