CG- चोरी का LIVE VIDEO: मंदिर के अंदर घुसकर चोरी.... रात को जाली तोड़कर अंदर घुसा चोर और पार कर दिए रुपए.... फिर उन्हीं पैसों से करने लगा मौज.... और फिर हुआ ये.... गिरफ्तार.... देखें VIDEO.....

entering temple breaking lock donation box cash amount kept Rs 25000 theft चोरी का LIVE VIDEO

CG- चोरी का LIVE VIDEO: मंदिर के अंदर घुसकर चोरी.... रात को जाली तोड़कर अंदर घुसा चोर और पार कर दिए रुपए.... फिर उन्हीं पैसों से करने लगा मौज.... और फिर हुआ ये.... गिरफ्तार.... देखें VIDEO.....

...

जशपुर।️ पत्थलगांव स्थित दुर्गा मंदिर में प्रवेश कर दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखा नगदी रकम रू. 25,000 /- की चोरी करने वाले आरोपी समीर को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।️ थाना पत्थलगांव में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 70/2022 धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।️ आरोपी से चोरी किया नगदी रकम रू. 2,000 /- एवं घटना में प्रयुक्त औजार जप्त हुआ।️ आरोपी की पतासाजी में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रात्रि में चोर पत्थलगांव स्थित दुर्गा मंदिर में जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया एवं मंदिर के अंदर रखा दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखा नगदी रकम रू. 25,000 /- को चोरी कर लिया।

 

रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ️प्रकरण की विवेचना दौरान मंदिर के पास में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा फूटेज की जॉंच किया गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा उक्त दिनांक को दुर्गा मंदिर का जाली तोड़कर अंदर प्रवेश करते पाया गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति के संबंध में पता-तलाश की जा रही थी, इसी दरम्यान मुखबीर से सूचना मिला कि बुढ़ाडांड़ बरपारा का रहने वाला समीर कुछ दिनों से बिना काम किये पैसा खर्च कर रहा है। 

 

इस सूचना पर तत्काल थाना स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये संदेही समीर को उसके गांव से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा, पहना जैकेट एवं चोरी किया हुआ रकम रू. 2,000 /- को जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपी समीर उम्र 20 वर्ष निवासी बुढ़ाडांड़ थाना पत्थलगांव को दिनांक 06.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।