CG: नंबर प्लेट पर लिखा था- 'अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी'.... पुलिस ने रुकवाई कार.... कार में मिली अवैध शराब.... फिर जो हुआ.... आरोपी गिरफ्तार.......




....
अंबिकापुर 12 जनवरी 2022। हुंडई कार में आरोपी द्वारा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा का फर्जी तरीके से नाम लिखकर गाड़ी में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। उसके खिलाफ प्रतिरूपण द्वारा छल करने के कारण उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 419 के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। मामला सरगुजा के लखनपुर थाना का है। जिले में चलाये जा रहे नवा बिहान एवं नशीली पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही हेतू चल रहे अभियान के तहत नशीली पदार्थ के विरुद्ध मुखबिरों को तैनात किया गया है। एक आदमी अपने कार में अंग्रेजी शराब पेटी में भरकर बिक्री के लिये परिवाहन कर अम्बिकापुर से आ रहा था। इस सूचना पर अम्बिकापुर की ओर से सफेद रंग का कार आते दिखा। पुलिस स्टाफ से रोकवा कर चेक करने पर उसने एक आदमी मिला जो अपना नाम अमित केवट बताया।
कार होइई में रखा एक पेटी में भरा 50 नग गोवा कम्पनी का शीलबंद अपने कब्जे से निकालकर पेश करते बिक्री के लिये परिवहन करना बताया। मौके पर का नोटिस देने पर उक्त शराब रखने व बेचने एवं परिवाहन करने का कोई पास परमीट नहीं होना तथा वाहन में प्लेट के उपर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी सरगुजा छ.ग. लिखाने का कोई अधिकार पत्र नहीं होना लिखकर दिया। यह आरोपी का कृत्य अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री के लिये कार में अध्यक्ष लिखा छल द्वारा प्रतिरूपण पाये जाने से धारा 34 (2) आबकारी एकट, 419 भादवि का सदर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। फिर जाकर आरोपी अमित केवट पिता स्व अधून केवट उम् 29 साल साकिन विशुनपुर खुर्द थाना गांधीनगर जिला सरगुजा छ.ग. को गिरकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि लखनपुर थाना अंतर्गत उक्त कार्यवाही में हुंडई कार में आरोपी अमित केवट के द्वारा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा का फर्जी तरीके से नाम लिखकर गाड़ी में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। उसके खिलाफ प्रतिरूपण द्वारा छल करने के कारण उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 419 के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।