CG- पूर्ण तहसील का ऐलान: यहां उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा.... डॉक्टर पोस्टिंग ,कन्या छात्रावास समेत कई घोषणाएं.... पढ़िए मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा की गई घोषणाएं....
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात की शुरुआत ग्राम छाल (वृंदावन) स्थित "ऊँ अमृतेश्वर" महादेव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर की Declaration of CG-Purna Tehsil: Announcement of giving full Tehsil status to Sub Tehsil here




Declaration of CG-Purna Tehsil: Announcement of giving full Tehsil status to Sub Tehsil here
रायपुर 14 सितंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात की शुरुआत ग्राम छाल (वृंदावन) स्थित "ऊँ अमृतेश्वर" महादेव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर की। उन्होंने ऊँ अमृतेश्वर महादेव की विधिवत जल अभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना भी की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख समद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर परिसर में धार्मिक एवं आयुर्वेदिक महत्व के लाल चंदन के पौधा लगाया।
घोषणाएं: भेंट-मुलाकात : छाल
1. खरसिया और छाल के बीच माड़ नदी में बनने वाले पुल के निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करवाया जाएगा।
2. खरसिया से छाल और छाल से धरमजयगढ़, छाल से घरघोड़ा रोड का निर्माण जल्दी से जल्दी प्रारंभ करवाया जाएगा।
3.ग्राम सिसरिंगा में 32 केवी के नए बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी।
4. कापू उप तहसील को पूर्ण तहसील बनाया जाएगा।
5. ओंगना से भंडारी पहुंच मार्ग तक सड़क का डामरीकरण किया जाएगा।
6. सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ का उन्नयन किया जाएगा साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गायनेकोलॉजिस्ट की पोस्टिंग की जाएगी।
7. धरमजयगढ़ में 100 सीटर पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास खोला जाएगा।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।