CG - गर्लफ्रेंड पर चाकू से ताबड़तोड़ वार: बॉयफ्रेंड ने मिलने के बहाने बुलाया... 'मेरी नहीं तो किसी का होने नहीं दूंगा'.....
Boyfriend attacked on girlfriend with knife




Boyfriend attacked on girlfriend with knife
रायपुर। प्रेमी ने नाबालिक प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाया। तुम मुझसे बात नहीं करती हो, तुम मेरी नहीं हुई तो किसी की होने नहीं दूंगा कहकर हत्या करने के नियत से अपने पास रखे चाकू से प्रेमिका के छाती, गला, हाथ, उंगली, कमर और पीठ में चाकू से वार कर दिया। गर्लफ्रेंड की हत्या करने के नियत से चाकू मारने वाले आरोपी चरणदास गायकवाड़ को गिरफ्तार किया गया है। थाना कबीर नगर क्षेत्र के अटारी आश्रम के पास बुलाकर चाकू से हमला किया।
थाना कबीर नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अटारी के रहने वाली पीड़िता नाबालिक से आरोपी चरणदास गायकवाड़ निवासी ग्राम सलोनी का लगभग ढाई तीन माह से बातचीत करता था। पीड़िता लगभग 19 दिनो से चरणदास गायकवाड से बातचीत नहीं कर रही थी। जिसके कारण चरणदास अटारी आश्रम के पास पीड़िता को मिलने के बहाने बुलाया था। तभी पीड़िता जैसे ही अटारी आश्रम के पास चरणदास गायकवाड़ से मिलने पहुंची।
तभी आरोपी द्वारा तुम मुझसे बात नहीं करती हो, तुम मेरी नहीं हुई तो किसी की होने नहीं दूंगा कहकर हत्या करने के नियत से चरणदास गायकवाड अपने पास रखे चाकू से पीड़िता के छाती गला हाथ उंगली कमर पीठ में चाकू मार कर चोट पहुंचाया। इस रिपोर्ट पर आरोपी चरण दास गायकवाड के विरुद्ध अपराध क्र 168/24 धारा 109 BNS 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी का पता तलाश घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी चरणदास गायकवाड को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपी से 01 बटनदार धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी चरणदास गायकवाड पिता छविराम गायकवाड उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सलोनी छछानपैरी रोड थाना मुजगहन को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।