आजाद सेवा संघ सरगुजा ने ग्राम कनाडाड़ समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन...7 दिवस के अंतराल में ग्राम की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो किया जाएगा उग्र प्रदर्शन...
Azad Seva Sangh Sarguja staged a sit-in demonstration regarding village Canadad problems




Azad Seva Sangh Sarguja staged a sit-in demonstration regarding village Canadad problems
आज आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में एवं आजाद सेवा संघ ग्रामीण महासचिव संजय बड़ा के नेतृत्व में ग्राम की समस्याओं को लेकर अंबिकापुर के गाड़ी चौक में धरना प्रदर्शन किया गया एवं खूब नारेबाजी किया गया और ज्ञापन के माध्यम से वहां की समस्या के बारे में अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। वहां की समस्या कुछ इस प्रकार सी हैं-:
1.ग्राम धनुडाड़ से कनाडाड़ गांव में प्रवेश करने के लिए पुलिया नहीं है जिसके कारण गांव वासियों को गांव में प्रवेश करने के लिए बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बरसातों के दिनों में नदी का पानी ऊपर आने के वजह से वहां के ग्राम वासियों आने जाने के लिए नदी से तैरकर जाना पड़ता है और पुलिया ना होने के कारण स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि ग्राम में संजीवनी एक्सप्रेस पहुंच सकती है ना माता री एक्सप्रेस नाही मुक्त जली शव वाहन पहुंच सकती है यह सब समस्या झेलने को ग्रामीण जनता मजबूर हैं,और पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा 20 परिवार से ग्राम में निवासरत है और इस समस्या को झेलने को मजबूर हैं और ग्राम वासियों का कहना यह है कि 5 साल पहले पुलिया बनने के लिए पास हो गया था पर कुछ दिन काम चलने के बाद काम बंद हो गया।
2.कनाडाड़ गांव में प्रवेश करने के लिए किसी भी प्रकार की सड़क नहीं है कच्चा पगडंडी वाला रास्ता है जिससे अपना घर पहुंचते हैं, इसी के ही बीच में एक नदी है,हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है ग्राम वासियों के द्वारा मुरूम रोड का मांग किया जा रहा है।
3.ग्राम धनुडाड़ में बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं पर वहीं से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर कनाडाड़ गांव है पर वहां बिजली के खंभे नहीं लगाए जा रहे हैं जिसके कारण वहां के ग्राम वासियों को बिजली को लेकर समस्या झेलना पड़ रहा है ग्राम वासियों के द्वारा मांग किया जाता है कि कनाडाड़ गांव तक बिजली के खंभे लगाए जाएं।
4. ग्राम कनाडाड़ में मोहल्ले के हिसाब से पानी की टंकी लगी हुई हैं पर बहुत से मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं होती है जिसके कारण आज ग्राम वासियों को आने के लिए बहुत सारे मशक्कत करने पड़ते हैं।
5. ग्राम कनाडाड़ में एक प्राथमिक पाठशाला का ग्राम वासियों के द्वारा मांग किया जा रहा है क्योंकि वहां के छात्रों को करीब 5 से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे प्राथमिक पाठशाला जाना पड़ता है जिसके कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जिला प्रशासन के द्वारा आश्वासन देते हुए कहा कि आज से ही वहां निरीक्षण कर कार्यवाही शुरू किया जाएंगे।
आजाद सेवा संघ सरगुजा एवं ग्राम वासियों के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा कि 7 दिवस के अंतराल में निरीक्षण कर कार्यवाही शुरू किया जाएंगे नहीं तो 7 दिवस के पश्चात आजाद सेवा संघ एवं ग्राम वासियों के द्वारा इससे भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश सचिव रचित मिश्रा सुभाष चौहान प्रतीक गुप्ता दिलेश्वर ठाकुर अभिनव चतुर्वेदी अतुल गुप्ता रवि गुप्ता अंकित दुबे हर्ष सोनी प्रमोद यादव राहुल प्रेम शंकर लाकड़ा रामेश्वर कोरवा विपिन अतीत मोती प्रेमसाय रंजीत लाल शाह मिट्ठू रोशन कंसाई सहदेव राम गुल्लू जगदीश संजय बड़ा विजय रिधान सहाय सत्यम शुभम रणवीर अमन हर्ष गुप्ता आदि उपस्थित रहे