देबाशीष आचार्या होंगे SECL के नए निदेशक कार्मिक
Debashish Acharya will be the new Director Personnel of SECL




लोक उद्यम चयन बोर्ड ने एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) पद हेतु देबाशीष आचार्या के नाम की aअनुशंसा की है। इस हेतु आज साक्षात्कार आयोजित किया गया था, इसमें कोल इन्डस्ट्री से 6 अधिकारी शामिल हुए वहीं 1 अधिकारी भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा से साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किए गए थे। श्री आचार्या कोल इण्डिया की अनुषंगी कम्पनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) बतौर ईसीएल मुख्यालय सेन्टोरिया में कार्य कर रहे हैं।
देवाशीष आचार्या ने अपने कैरियर की शुरूआत ईस्टर्न कोलफील्ड के केंदा एरिया अंतर्गत हरिपुर माईन्स से की। उन्हें ईसीएल के विभिन्न परियोजनाओं में कार्मिक विभाग से जुड़े कार्यों का दीर्घ अनुभव है तथा वे औद्योगिक संबंध में पारंगत माने जाते हैं। श्री आचार्या ने वर्ष 1986 में बीएससी की उपाधि अर्जित की तथा उन्होंने सीएडब्ल्यू, डीएसडब्ल्यू (आईआरपीएम), एमए (पर्यावरण) की शैक्षणिक योग्यता भी हासिल की है। ईसीएल में एनसीडब्ल्यूए के प्रावधानों व सुविधाओं से जुड़े दृष्टि पोर्टल के संचालन में उनकी विषेश भूमिका है।
श्री आचार्या के एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) के पद पर चयनित होने से अधिकारी-कर्मचारियों में हर्ष है।