CG में नाचते-नाचते मौत: भांजी की शादी में मामा कर रहे थे डांस, इंजीनियर की देखते-देखते चली गई जान..हार्ट अटैक से मौत..
छत्तीसगढ़ के बलोद जिले में भांजी की शादी में डांस कर रहे भिलाई स्टील के इंजीनियर दिलीप राउतकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई।




Death by dancing in CG: maternal uncle was dancing in niece's wedding
बालोद। छत्तीसगढ़ के बलोद जिले में भांजी की शादी में डांस कर रहे भिलाई स्टील के इंजीनियर दिलीप राउतकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम दिलीप राउतकर था और दल्ली राजहरा में इलेक्ट्रिकल विभाग में इंजीनियर के पद पर थे।
जानकरी के मुताबिक, 4 मई को दिलीप की भांजी की शादी दल्ली राजहरा में थी। इस दौरान रात में स्टेज पर भांजी और परिजनों के साथ वो डांस कर रहे थे। तभी उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वो स्टेज पर ही गिर पड़े। परिजनों ने उन्हों अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।वहीं, इस घटना के बाद शादी वाले घर मे मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।