CG- कलयुगी पिता ने की बेटे की हत्या: शादीशुदा महिला से ही शादी की जिद पर नाराज हुआ पिता... टांगी मारकर उतारा मौत के घाट... अब गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, father killed his son, Ambikapur: सरगुजा पुलिस द्वारा हत्या के मामले मे आरोपी पिता को चंद घंटे मे गिरफ्तार किया गया। थाना बतौली पुलिस द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही की गई। पिता पुत्र का आपसी विवाद हत्या कि वजह बना। घटना मे प्रयुक्त टांगा बरामद किया गया। बेटा शादीशुदा महिला से ही शादी की जिद कर रहा था। बतौली के ग्राम सुवारपारा में शिव कुमार पैकरा की घर के आंगन में घातक हथियार से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया गया।

CG- कलयुगी पिता ने की बेटे की हत्या: शादीशुदा महिला से ही शादी की जिद पर नाराज हुआ पिता... टांगी मारकर उतारा मौत के घाट... अब गिरफ्तार....
CG- कलयुगी पिता ने की बेटे की हत्या: शादीशुदा महिला से ही शादी की जिद पर नाराज हुआ पिता... टांगी मारकर उतारा मौत के घाट... अब गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, father killed his son

 

Ambikapur: सरगुजा पुलिस द्वारा हत्या के मामले मे आरोपी पिता को चंद घंटे मे गिरफ्तार किया गया। थाना बतौली पुलिस द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही की गई। पिता पुत्र का आपसी विवाद हत्या कि वजह बना। घटना मे प्रयुक्त टांगा बरामद किया गया। बेटा शादीशुदा महिला से ही शादी की जिद कर रहा था। बतौली के ग्राम सुवारपारा में शिव कुमार पैकरा की घर के आंगन में घातक हथियार से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया गया।

 

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। विशेष टीम गठित कर आरोपी का तलाश किया जा रहा था। विवेचना के दौरान मृतक के परिजन एवं आस-पास के लोगों से पुछताछ किया गया जो परिजनों एवं आसपास के लोगो के बयानों के आधार पर मृतक के पिता रामजीत पैकरा का मृतक लड़के से आपसी विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई थी।

पिता की भूमिका मामले मे संदिग्ध रही थी, जो पुलिस टीम द्वारा मृतक के पिता की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतक के पिता रामजीत पैकरा साकिन सुवारपारा द्वारा मृतक लड़के से आपसी विवाद होने पर अपने लड़के शिव कुमार पैकरा की टांगा से मारकर हत्या कारित करना स्वीकार किया एवं आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त टांगा को अपने घर से कुछ दूरी पर खेत बाड़ी मे फेकना बताया जो आरोपी के निशानदेही पर टांगा को बरामद किया गया, मामले के आरोपी रामजीत साकिन सुवारपारा बतौली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।