सावधान! कोरोना केसों में फिर चौंकाया, कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 24 घंटों में 2151 नए मरीज, सात की मौत.....
Coronavirus Update, Covid-19 in India, Corona Cases In India, 2,151 new cases recorded in the last 24 hours, Delhi




Coronavirus Update, Covid-19 in India, Corona Cases In India, 2,151 new cases recorded in the last 24 hours
Delhi: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 अपडेट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में 2,151 नए मामले सामने आए। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,903 है। सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.65 करोड़(95.20 करोड़ दूसरी डोज और 22.86 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं। बीते चौबीस घंटों में 11,336 टीके लगाए गए।
स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.78 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में 1,222 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,41,66,925 है। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.51 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.53 प्रतिशत है। अब तक 92.13 करोड़ जांच की जा चुकी हैं। बीते चौबीस घंटों में 1,42,497 जांच की गई। पिछले 24 घंटे के अंदर सात लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। पांच महीने में पहली बार एक दिन के अंदर एकसाथ दो हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं।