CG- कोरोना से मौत BREAKING: इन जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए... आज मिले इतने नए मरीज... एक मौत भी... देखें Corona Bulletin....
corona virus update chhattisgarh 3 october 2022 कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 66 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. CG- Corona death BREAKING: Corona infected were found from these districts... so many new patients found today... even one death... see Corona Bulletin..




corona virus update chhattisgarh 3 october 2022
रायपुर 3 October 2022। कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 66 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 383 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update)
आज 66 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 97 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1176447 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1161929 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 383 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14135 मौतें हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में आज 4 हजार 19 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.64 प्रतिशत
• आज 03 अक्टूबर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.64 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 4 हजार 19 सैंपलों की जांच में 66 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के 15 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया
प्रदेश के 09 जिलों में 01 से 05 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही
• प्रदेश में आज 03 अक्टूबर को 15 जिलों जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, बस्तर, बालोद एवं बलौदाबाजार से 01-01, बलरामपुर एवं सरगुजा से 02-02, सूरजपुर से 03, नारायणपुर एवं राजनांदगांव से 04-04, बिलासपुर से 05,
महासमुंद एवं बेमेतरा से 08-08, दुर्ग से 10, रायपुर से 15 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया
• प्रदेश में आज 01 से 05 के मध्य 09 जिले कोंडागांव में 01, मुंगेली में 02, सूरजपुर में 03, कोरिया एवं नारायणपुर में 04, धमतरी, जशपुर, गरियाबंद एवं बस्तर में 05-05 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
प्रदेश में आज 05 जिले कबीरधाम, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा एवं गौरेला-पेंड्रा-भरवाही में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।