CG- 5525 नए कोरोना मरीज, 8 की मौत BIG ब्रेकिंग: कोरोना का कोहराम.... कोरोना के तांडव नृत्य से दहला छत्तीसगढ़... मौत और मरीज दोनो के आंकड़े हुए खतरनाक.... 8 मौत के साथ भयावह हुआ संक्रमण….राजधानी समेत इन जिलों में कोरोना विस्फोट से हड़कंप.... जानिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत....




...
रायपुर 15 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 5525 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 32139 हो गए हैं।
5525 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 4240 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
कोरोना से आज कुल 8 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1055753 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1009967 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32139 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13647 मौतें हो चुकी हैं।
कोरबा
कोरबा में आज 357 कोविड संक्रमितो की पहचान, संक्रमितों में 232 पुरुष और 125 महिला शामिल... करतला - 29... कटघोरा ग्रामीण - 58.. कटघोरा शहरी - 80.. कोरबा ग्रामीण - 47... कोरबा शहरी - 116... पाली - 11... पोड़ी-उपरोडा - 16
छत्तीसगढ़ में आज 56 हजार 717 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 9.74 प्रतिशत
• आज 15 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.74 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 56 हजार 717 सैंपलों की जांच में से 5525 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के इन जिलों में 5 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए
आज 15 जनवरी को जिला महासमुन्द से 48, बलरामपुर से 43, कबीरधाम से 39, गौरेला पेन्ड्रा मरवाही से 33, कोण्डागांव से 28, बस्तर से 27, सुकमा से 25, नारायणपुर 24, बेमेतरा से 20, गरियाबंद से 9 एवं बीजापुर से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए।
प्रदेश के 07 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही
• आज 15 जनवरी को गरियाबंद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बस्तर, बलरामपुर, कबीरधाम एवं बीजापुर पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही ।