लॉकडाउन ब्रेकिंग: तीसरी लहर की दस्तक?.... कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट को रोकने कई राज्यों में लॉकडाउन.... यहां फिर मचा हड़कंप.... लॉकडाउन में लाखों लोग हुए घरों में 'कैद'......




बीजिग। कई महीनों के बाद एक बार फिर बेहद तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चीन में लाखों की संख्या में लोगों को घरों में 'कैद' रहना पड़ रहा है। वुहान, जहां से कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई थी, वहां भी संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं। वर्ष 2019 के आखिर में कोरोनावायरस सबसे पहले वुहान में ही सामने आया था।चीन में सोमवार को कोरोना के स्थानीय संक्रमण वाले 55 नए मामले रिपोर्ट किए गए।
इसके साथ ही तेजी से फैलने वाले डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप एक दर्जन से अधिक प्रांतों के 20 से अधिक शहरों में फैल चुका है। दैनिक आधिकारिक सूची रिलीज होने के बाद वुहान के मामले सामने आए। वैसे चीनी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि इंफेक्शन के मामले ट्रेन के एक स्टेशन में पाए गए हैं। बीजिंग सहित देश के प्रमुख शहरों में लाखों की संख्या में निवासियों के टेस्ट हुए हैं।
राजधानी के प्रशासन ने निगरानी बढ़ाने, ऐहतियाती उपायों को सख्ती से लागू करने के साथ ही शहर में संक्रमण के कारण मौत न होने देने के उपायों पर चर्चा की है। ऐसे उपायों के तहत हुन्नान प्रांत के शहर झुझोउ में करीब 12 लाख लोगों को अगले तीन दिनों के लिए कड़े लॉकडाउन में रखा गया है। प्रशासन ने यहां, शहरवार कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान छेड़ा है।
झुझोउ के प्रशासन के अनुसार, 'स्थिति जटिल एवं गंभीर है।' गौरतलब है कि चीन ने वुहान में सबसे पहले कोरोना के मामले उभरकर सामने आने के बाद देश में मामलों को लगभग शून्य पर लाने का दावा किया था, इसके इकोनॉमी को भी उबरने का मौका मिला था लेकिन नवीनतम प्रकोप नानजिंग शहर के एक क्लस्टर से जुड़ा है जहां 20 जुलाई को एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।