CG : स्कूल में टूटा कोरोना का कहर….10वीं का छात्र मिला कोरोना पॉजेटिव…..मचा हड़कंप….14 दिन के लिए स्कूल को बंद करने का जारी किया गया आदेश…. सभी बच्चों का अब होगा कोरोना टेस्ट…..




सुरजपुर 19 नवंबर 2021। एक तरफ स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की बात हो रही है, दूसरी तरफ से स्कूली बच्चों के कोरोना पॉजेटिव होने की खबर आ रही है। जिले में बीते 24 घण्टे में एक कोरोना मरीज मिला है। डीएव्ही पब्लिक स्कूल भटगांव के दसवी कक्षा का एक छात्र कोरोना संक्रमित हुआ है।
छात्र को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं स्कूल 14 दिनों के लिए बन्द कर दिया गया है। फिलहाल जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या दो है।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।कल 26 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 272 हो गए हैं।
कल 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 11 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1006459 मरीज मिले हैं। जिसमें से 992596 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 272 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13591 मौतें हो चुकी हैं।छत्तीसगढ़ में कल 26 हजार 802 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.10 प्रतिशत है ।