CG- कांस्टेबल सस्पेंड: सिपाही ने पिता को पीटा, बेटे ने चुनी मौत, टुकड़ों में मिली लाश, युवक के सुसाइड के बाद बवाल, SSP ने जारी किया आदेश, आरक्षक निलंबित, देखें आदेश.....

Chhattisgarh News, Constable Suspended, Constable beat father, son committed suicide बिलासपुर। आरक्षक रूपलाल चंद्रा थाना बिल्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

CG- कांस्टेबल सस्पेंड: सिपाही ने पिता को पीटा, बेटे ने चुनी मौत, टुकड़ों में मिली लाश, युवक के सुसाइड के बाद बवाल, SSP ने जारी किया आदेश, आरक्षक निलंबित, देखें आदेश.....
CG- कांस्टेबल सस्पेंड: सिपाही ने पिता को पीटा, बेटे ने चुनी मौत, टुकड़ों में मिली लाश, युवक के सुसाइड के बाद बवाल, SSP ने जारी किया आदेश, आरक्षक निलंबित, देखें आदेश.....

Chhattisgarh News, Constable Suspended, Constable beat father, son committed suicide

 

बिलासपुर। आरक्षक रूपलाल चंद्रा थाना बिल्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. पिता की पिटाई से दुखी बेटे ने आत्महत्या कर ली. पटरी पर दो टुकड़ों में लाश मिली. आरोप है कि सिपाही ने ही मरने वाले युवक के पिता को पीटा था. आक्रोशित भीड़ सुबह से लेकर देर रात तक थाने के सामने प्रदर्शन करते रही. भीड़ आरक्षक के खिलाफ FIR और गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रही और देर रात तक थाने के सामने बवाल होता रहा. पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है.

 

निलंबन आदेश जारी

 

आरक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगा है. पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने निलंबन आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है की आरक्षक कमांक 935 रूपलाल चंद्रा थाना बिल्हा द्वारा अपने पदिये कर्तव्यों में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतना पाये जाने से उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केंद्र बिलासपुर सम्बद्ध किया गया है. निलम्बन अवधी में आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जावेगा.

 

जानें मामला 

 

साइकिल सवार छात्रा से ग्राम भैंसबोड़ निवासी हरीश चंद्र गेंदले के बाइक की टक्कर हो गई थी. छात्रा ने इसकी शिकायत थाने में कर दी और आरक्षक रूपलाल चंद्रा को लेकर गांव पहुंच गई. हरीशचंद्र घर में नहीं मिला, तो आरक्षक उसके पिता भागीरथी को पिटते हुए थाने लेकर आ गया. पिता को पकड़कर ले जाने की जानकारी मिलते ही हरीशचंद्र भी थाने पहुंच गया. हरीशचंद्र के सामने भी आरक्षक ने उसके पिता के साथ मारपीट की.

 

चक्काजाम और धरना-प्रदर्शन

 

जिससे वह दुखी हो गया और दुखी होकर रात में रेलवे ट्रैक में जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के बाद आक्रोशित भीड़ ने बिल्हा थाने का घेराव कर दिया. लोगों का आक्रोश इतना भड़का कि उन्होंने शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया और थाने के सामने चक्काजाम करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. भागीरथी गेंदले ने आरोप लगाया है कि बिल्हा थाने की पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर उनके बड़े बेटे हरीश गेंदले ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है.