CG- महिला टीचर की दर्दनाक मौत: गणतंत्र दिवस समारोह के बाद घर लौट रही थी शिक्षिका... ट्रक ने कुचला... मौके पर ही चली गई जान....
Chhattisgarh News, death of female teacher, teacher returning home after Republic Day celebrations, truck crushed her, Dantewada




Chhattisgarh News, death of female teacher, teacher returning home after Republic Day celebrations, truck crushed her
Dantewada: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा दंतेवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ. शिक्षिका गणतंत्र दिवस समारोह के बाद घर लौट रही थी. शिक्षिका की खड़ी स्कूटी को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. शिक्षिका के सिर पर गम्भीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. शव को पुलिस ने पीएम के लिए भिजवाया है. ट्रक के चालक को आसपास के लोगो ने पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया.
शिक्षिका की एक बेटी है. दंतेवाड़ा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक शाला तुड़पारास में 36 वर्षीया रेणु ठाकुर शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी. शिक्षिका के पति संजय ठाकुर तहसील कार्यालय दंतेवाड़ा में क्लर्क के पद पर पदस्थ हैं. शिक्षिका रेणु ठाकुर अपनी साथी शिक्षिका नीलिमा सोनवानी को लेकर स्कूल गई हुई थी. यहां गणतंत्र दिवस का समाहरोह खत्म होने पर वे वापस लौट रहीं थी.
जब वे बाईपास मार्ग में कटियाररास रेलवे क्रासिंग के पास पहुँची तो रेलवे क्रासिंग पार करने के लिए बने अंडर ब्रिज की खराब स्थिति को देखते हुए पीछे बैठी शिक्षिका नीलिमा सोनवानी नीचे उतर गई और पैदल ही अंडर ब्रिज पार करने लगी. वहीं रेणु ठाकुर स्कूटी से अंडर ब्रिज पार कर नीलिमा का इंतजार कर रही थी. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने खड़ी स्कूटी को ठोकर मार दी. सिर पर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. चालक मोड़ पर सही से टर्न नहीं ले सका.