कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने 87 छात्रों को किया निशुल्क साइकिल का वितरण।

कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने 87 छात्रों को किया निशुल्क साइकिल का वितरण।
कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने 87 छात्रों को किया निशुल्क साइकिल का वितरण।

लखनपुर सितेश सिरदार:– लखनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुमगरा व पूहपूटरा मैं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सरस्वती योजना के तहत नौवीं के बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार दिनांक 20 अप्रैल को गुमगरा से 49 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया और पुहपुटरा से 38 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया जहां मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, ब्लॉक युवा कांग्रेस वीरेंद्र सिंह देव शैलेंद्र गुप्ता, इरशाद खान ,रामसुजान द्विवेदी,अमित बारी,मकसूद हुसैन मोहनलाल तथा स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं वह अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।