CM बघेल का सख़्त अंदाज़ : अफ़सरों को बोले - CM आयेंगे, तो ही काम होगा ये धारणा हटानी होगी...सीएम बघेल की दो टूक- सुधर जाईए वर्ना कार्यवाही होगी…

CM Baghel's strict approach: Said to the officers – Only if the CM comes, this notion will have to be removed. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लैलूंगा में अधिकारियों की समीक्षा में सख्त तेवर दिखाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए अनेक सुविधाएं दी जा रही है। सप्ताह में 5 कार्य दिवस कर दिया गया है। एक अतिरिक्त दिवस की छुट्टी दी जा रही है। पुराने पेंशन लागू कर बुढ़ापे का सहारा दिया जा रहा है

CM बघेल का सख़्त अंदाज़ : अफ़सरों को बोले - CM आयेंगे, तो ही काम होगा ये धारणा हटानी होगी...सीएम बघेल की दो टूक- सुधर जाईए वर्ना कार्यवाही होगी…
CM बघेल का सख़्त अंदाज़ : अफ़सरों को बोले - CM आयेंगे, तो ही काम होगा ये धारणा हटानी होगी...सीएम बघेल की दो टूक- सुधर जाईए वर्ना कार्यवाही होगी…

CM Baghel's strict approach: Said to the officers – Only if the CM comes, this notion will have to be removed.

रायगढ़ 13 सितंबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लैलूंगा में अधिकारियों की समीक्षा में सख्त तेवर दिखाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए अनेक सुविधाएं दी जा रही है। सप्ताह में 5 कार्य दिवस कर दिया गया है। एक अतिरिक्त दिवस की छुट्टी दी जा रही है। पुराने पेंशन लागू कर बुढ़ापे का सहारा दिया जा रहा है। जब मुख्यमंत्री आए तभी काम करना है यह धारणा हटानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम नागरिकों, जनता का काम समय पर होना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित सुनिश्चित करने और बेहतर ढंग से काम करते हुए शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

 

सड़कों की हालत खराब,ठीक करिए

मुख्यमंत्री ने जिले में कई सड़को की हालत जर्जर होने की बात कहते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सड़क के मरम्मत के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने उन्हें बताया कि स्वीकृत सभी सड़को में बारिश के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। 

 

सीएम बघेल की दो टूक- सुधर जाईए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लैलूंगा के अधिकारियों जिनमें एसडीएम तहसीलदार और सीएमओ शामिल थे, उन्हें सीधे इंगित करते हुए कहा

 

 

“आप लोगों को लेकर शिकायत है कि,समय पर कार्यालय भी नहीं पहुँचते, नागरिकों जनप्रतिनिधियो का काम समय पर नहीं करते।किसी की भी शिकायत नहीं आनी चाहिए, खुद को सुधारिए, कार्यशैली में सुधार लाइए वर्ना कार्यवाही होगी।”

 

CM बघेल का सख़्त अंदाज़  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि, ज़िलों की सड़कों की हालत बेहद ख़राब है, उसे ठीक करें।बैठक में मौजूद NH और PWD के अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि, मरम्मत शुरू कराएं। सीएम बघेल ने कहा

 

“मुख्यमंत्री जब भी क्षेत्र में आएगा तभी काम करना है यह धारणा हटा दीजिए”

 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लैलूंगा क्षेत्र में जाति प्रमाणपत्र वितरण की जानकारी ली और समय पर वितरण के निर्देश एसडीएम, तहसीलदार को दिए। उन्होंने जिले में गौठान संचालन, गोबर खरीदी, स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने किए जा रहे कार्यों, सब्जी उत्पादन, नरवा, वन अधिकार पत्र वितरण, हाथी विचरण, धान खरीदी और पटवारियों की मुख्यालय में समय पर उपस्थिति की जानकारी ली।