CG - हरवेल और धामनपुरी के मध्य खेला गया उदघाटन मैच...




हरवेल और धामनपुरी के मध्य खेला गया उदघाटन मैच
फरसगांव / विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत किबड़ा (मांझापारा) में 26 जनवरी के शुभ अवसर पर बुधू एकेडमी क्रिकेट मैदान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज 20 जनवरी को उदघाट्न मैच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि किबड़ा जनपद सदस्य रघुनाथ मरकाम एवं पंच हेमलाल मरकाम के द्वारा मैच का शुभारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार आज का पहला मैच हरवेल और धामनपुरी के मध्य खेला गया जिसमें हरवेल के कप्तान गनपत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 43 रन बना सकी पावरप्ले मे एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज और लक्ष्य का पीछा करते हुए धामनपुरी की टीम 3ओवर में आसानी से यह मैच जीत लिया जिसमें क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अर्जुन नेताम, उपाध्यक्ष रामधर मरकाम, सचिव लक्ष्मण मरकाम, कोषाध्यक्ष किशन और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी और ग्रामवासी मौजूद रहे।