CG साले की हत्या : पटवारी ने सो रहे साले कों कुल्हाड़ी से हमला कर उतार दिया मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम,पटवारी गिरफ्तार…

जीजा ने सो रहे साले के ऊपर टंगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी जीजा पटवारी है, जिसे विभाग द्वारा फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। पिछले एक महीने वह ससुराल में ही रह रहा था

CG साले की हत्या : पटवारी ने सो रहे साले कों कुल्हाड़ी से हमला कर उतार दिया मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम,पटवारी गिरफ्तार…
CG साले की हत्या : पटवारी ने सो रहे साले कों कुल्हाड़ी से हमला कर उतार दिया मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम,पटवारी गिरफ्तार…

नया भारत डेस्क : जीजा ने सो रहे साले के ऊपर टंगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी जीजा पटवारी है, जिसे विभाग द्वारा फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। पिछले एक महीने वह ससुराल में ही रह रहा था। इसी बात को लेकर उसके और साले के बीच विवाद हो गया था। मृतक की चाची की रिपोर्ट पर पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी मनोज बड़ा पिछले एक माह से पत्नी व बच्चे के साथ सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर भैंसाखार स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। ससुराल में कार्यक्रम था। 

मनोज ने अपने साले अनुरंजन लकड़ा के साथ शराब पी थी। इसके बाद रात को सभी सो रहे थे। रात करीब 2 बजे मनोज उठा और अचानक कमरे से कुल्हाड़ी निकाल कर सो रहे साले अनुरंजन पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

मनोज एक माह से ससुराल में रह रहा था। लंबे समय से ससुराल में रहने को लेकर जीजा-साला के बीच कहासुनी हुई थी। आरोपी पिछले कुछ दिनों से सिरफिरे की तरह व्यवहार कर रहा था। शराब पीने के कारण उसे नौकरी से निलंबित कर दिया गया था।