CG- सेक्स प्लेबॉय रॉकी गिरफ्तार: 'मैं Play Boy हूं और ये मेरा नंबर है'... लोगों के घरों में छात्र ने फेंका अश्लील पर्चा... फिर जो हुआ.....
Chhattisgarh Crime, Sex Playboy Rocky arrested, I am Playboy and this is my number, student threw obscene pamphlets in homes, Raipur News: कई मकानों में मोबाइल नंबर समेत प्ले ब्वाय राकी लिखकर पर्ची फेंकी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला नया रायपुर के राखी थानाक्षेत्र का है. नवा रायपुर के सेक्टर 30 में अविनाश न्यू कंट्री नाम की कॉलोनी है. इस कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से अजीब पर्चियां मिल रही थी. इन पर्चियों पर एक लड़के ने अपना नाम और फोन नंबर लिख रखा था. खुद को मेल सेक्स वर्कर बता रहा था.




Chhattisgarh Crime, Sex Playboy Rocky arrested, I am Playboy and this is my number, student threw obscene pamphlets in homes
Raipur News: कई मकानों में मोबाइल नंबर समेत प्ले ब्वाय राकी लिखकर पर्ची फेंकी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला नया रायपुर के राखी थानाक्षेत्र का है. नवा रायपुर के सेक्टर 30 में अविनाश न्यू कंट्री नाम की कॉलोनी है. इस कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से अजीब पर्चियां मिल रही थी. इन पर्चियों पर एक लड़के ने अपना नाम और फोन नंबर लिख रखा था. खुद को मेल सेक्स वर्कर बता रहा था.
युवल नया रायपुर के एक शैक्षणिक संस्था में पढ़ाई कर रहा है. महिला पुलिसकर्मियों ने उस नंबर पर आधी रात को काल किया और युवक को बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. सेक्टर-3 इलाके के लोगों ने पुलिस को घरों में फेंकने वाले अश्लील पर्चे की सूचना दी. पर्ची में सेक्स प्ले ब्वाय, नाम और एक नंबर दिया गया है. लड़के का मूल पता राजनांदगांव है. वह कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है.
पुलिस ने सरफिरे छात्र को पकड़ लिया है. घरों में अश्लील मैसेज लिखी पर्ची फेंकता था. आरोपी के द्वारा फेंकी पर्ची में 'सेक्स प्ले बॉय रॉकी' और कॉन्टेक्ट नंबर लिखा हुआ मिला है. युवक ये पर्ची सरकारी आवास में रोज रात में फेंकता है. आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम यश कुर्रे निवासी राजनांदगांव निवासी और रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र होना बताया है.