छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी नें विश्व हिन्दू परिषद के आरोपों को किया खंडन, हिन्दू धर्म को गलत कहने का मुझ पर आरोप निराधार, करूँगा मान हानि का केस बार बार, मेरे नाम की छवि को धर्म के नाम पर किया जा रहा धूमिल यह बिलकुल उचित नहीं - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच
छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी नें विश्व हिन्दू परिषद के आरोपों को किया खंडन, हिन्दू धर्म को गलत कहने का मुझ पर आरोप निराधार, करूँगा मान हानि का केस बार बार, मेरे नाम की छवि को धर्म के नाम पर किया जा रहा धूमिल यह बिलकुल उचित नहीं - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. मंच
जगदलपुर : मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेसी नेता नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी बताया हैं की मैंने अपने एक फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी किया था जिसमे हलबी भाषा में काहा हैं जिसे हिन्दू अनुवाद में बताना चाहता हूँ वह शब्द ऐसा हैं ( ए बहारी लोग जो बस्तर में आए हैं, और धर्म का चोंगा पहन कर,राजनीति पार्टी के लिए काम कर रहें हैं,बस्तर में धर्म के नाम पर गलत बात को बता रहें हैं,शांत माहौल को अशांत करने का काम कर रहें हैं,ऐसे लोग अपने गांव देश तरफ इनके पास खाने पिने कमाई नहीं हैं क्या,और कमाने खाने पिने बस्तर में आए हैं,तो कमाओ खाओ और अपने गांव देश में पैसा भी भेजो,क्यूँ अपना सड़ा बदबू को धर्म का नाम देकर जगह जगह फैलाने का काम कर रहें हों,एक बराबर हिसाब होगा बाहरी धर्म रक्षक मन,कभी लोगो के इलाज के बारे में, सड़क के बारे में,मुलभुत सुविधा के बारे में,नगरनार प्लांट बिक रहा हैं उसके बारे में नौकरी पढ़ाई लिखाई के बारे में,इन विषयो के बारे में भी कभी सामने आया करो क्या, या खाली बदबू फैलाने का ही काम मिला हैं ) यह मेरा अपने पोस्ट में कहना हैं, मैंने अपने पोस्ट में ना ही हिन्दू धर्म का शब्दों का उपयोग किया हैं और ना ही मै हिन्दू धर्म कुछ गलत बोला हूँ ना कभी बोलूंगा, बावजूद मेरा नाम छवि खराब करने के उद्देश्य मेरे खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करवाया गया हैं जो नियम तः सही नहीं हैं।

भवानी नें आगे कहा हैं की हमारे छत्तीसगढ़ युवा मंच संगठन द्वारा लगातार लोगो के मौलिक अधिकारो हनन पर आंदोलन रत हैं, पुरे इलाका में धर्म के नाम पर लोगो को मारा पीटा जा रहा हैं धर्म को आधार बना, मसीही मानने वालों के फसलों को जबरन लूटने के उद्देश्य से उनका साल भर का लाखों रुपय के मेहनत का फसल काटा जा रहा हैं, धर्म को आधार बना उनके साथ मार पिट करके गांव से घरों से भगाया जा रहा हैं, हमने अपने पोस्ट में ऐसे असमाजिक धर्म के लोगो को अपने पोस्ट में लिखा जो मानवता नहीं बल्की धर्म के नाम पर अमानवीय कृत्य महिला, पुरुष, बच्चों के साथ अत्याचार करते आ रहें हैं, बस्तर पुलिस अधिक्षक जी को लगातार हमारे द्वारा ऐसे मामलो में ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगा रहें हैं।

भवानी नें कहा हैं की हिन्दू धर्म को गलत बोला करके मुझपर आरोप लगाया गया और शिकायत थाना में किया गया, जीस विषय का मै खंडन करता हूँ मै ऐसे किसी भी शब्दों का उपयोग नहीं किया गया अपने इस विज्ञप्ति में मै फेसबुक पोस्ट के स्क्रीन शॉट व मामले दिए गए ज्ञापन का पेपर भी सलग्न कर रहा हूँ आप सभी स्वयं पढ़े और सही गलत का न्याय करें।
