CG बारिश अलर्ट: बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानें कब होगी मानसून की विदाई की घोषणा.....
Chhattisgarh Weather, rain alert, possibility of thunderstorms, Average rainfall of 1297.0 mm recorded in Chhattisgarh रायपुर। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में निम्न स्तर पर नमी आ रही है। जिसके कारण प्रदेश में दिनांक 14 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है। मानसून की विदाई रेखा उत्तरकाशी, नजीबाबाद, आगरा, ग्वालियर, रतलाम, भरूच है। कुछ और क्षेत्र से मानसून के बिदाई के लिए परिचित अनुकूल हो रहा है।




Chhattisgarh Weather, rain alert, possibility of thunderstorms, Average rainfall of 1297.0 mm recorded in Chhattisgarh
रायपुर। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में निम्न स्तर पर नमी आ रही है। जिसके कारण प्रदेश में दिनांक 14 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है। मानसून की विदाई रेखा उत्तरकाशी, नजीबाबाद, आगरा, ग्वालियर, रतलाम, भरूच है। कुछ और क्षेत्र से मानसून के बिदाई के लिए परिचित अनुकूल हो रहा है।
अगले 3-4 दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1297.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2434.2 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 627.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1060.6 मिमी, बलरामपुर में 1096.6 मिमी, जशपुर में 1100.3 मिमी, कोरिया में 916.5 मिमी, रायपुर में 950.2 मिमी, बलौदाबाजार में 1197.7 मिमी, गरियाबंद में 1297.3 मिमी, महासमुंद में 1173.4 मिमी, धमतरी में 1354.4 मिमी, बिलासपुर में 1487.6 मिमी, मुंगेली में 1350.1 मिमी, रायगढ़ में 1242.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
जांजगीर-चांपा में 1397.2 मिमी, कोरबा में 1254.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1114.3 मिमी, दुर्ग में 1015.9 मिमी, कबीरधाम में 1176.0 मिमी, राजनांदगांव में 1255.9 मिमी, बालोद में 1331.9 मिमी, बेमेतरा में 739.3 मिमी, बस्तर में 1862.1 मिमी, कोण्डागांव में 1313.2 मिमी, कांकेर में 1595.6 मिमी, नारायणपुर में 1514.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1838.1 मिमी और सुकमा में 1620.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।