बिग CG न्यूज: IAS के घर मिला 47 लाख कैश, 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा... कोर्ट में चल रही सुनवाई... ED ने दी ये जानकारी... 1 सप्ताह की रिमांड मांगी....
Chhattisgarh ED Raid, 47 lakh cash, 4 kg gold and 20 carat diamond found at IAS house, Hearing in court, Enforcement Directorate gave this information, sought 1 week remand रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. ED ने कोर्ट को बताया है कि समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है. इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला है. ईडी की टीम ने 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी है. छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED की छापेमारी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई हुई है.




Chhattisgarh ED Raid, 47 lakh cash, 4 kg gold and 20 carat diamond found at IAS house, Hearing in court, Enforcement Directorate gave this information, sought 1 week remand
रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. ED ने कोर्ट को बताया है कि समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है. इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला है. ईडी की टीम ने 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी है. छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED की छापेमारी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई हुई है.
आय से अधिक संपत्ति का मामला है. ED के पास जब्त सोना की कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है. IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश करने से पहले मेकाहारा में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया है. उनके अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रहा है कि, नवनीत तिवारी को भी हिरासत में लिया गया है.
इन सभी पर कोयला कारोबारियों से अवैध लेनदेन और आय से अधिक संपत्ति जैसे आरोप हैं. कलेक्टर रानू साहू के बंगले में जांच के एक दिन बाद गुरूवार को कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित माइनिंग ऑफिस में दबिश दी गई. इसके पहले कम्पोजिट बिल्डिंग को सीआरपीएफ की टीम ने अपने घेरे में ले लिया था. अधिकारी माइनिंग ऑफिस के अधिकारियों की टीम दस्तावेज खंगाली.