CG- ED Raid: कलेक्टर का ED को पत्र... IAS रानू साहू ने जांच व पूछताछ में हरसंभव मदद का दिया भरोसा... 2 दिन की छुट्टी के बाद लौटी रायगढ़... पढ़िए पत्र में और क्या लिखा.....

Chhattisgarh ED Raid, IAS Ranu Sahu, Raigarh: रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखा है। जांच की कार्यवाही में पूरा सहयोग किये जाने की बात कही है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने बताया की दिनांक 10/10/ 2022 एवं 11/10/2022 को अवकाश पर थी। हैदराबाद में उपचार प्राप्त किया गया। ईडी के द्वारा कलेक्टर रायगढ़ के शासकीय आवास में जांच की कार्यवाही के संबंध में कलेक्टर रानू साहू ने यह पत्र लिखा है।

CG- ED Raid: कलेक्टर का ED को पत्र... IAS रानू साहू ने जांच व पूछताछ में हरसंभव मदद का दिया भरोसा... 2 दिन की छुट्टी के बाद लौटी रायगढ़... पढ़िए पत्र में और क्या लिखा.....
CG- ED Raid: कलेक्टर का ED को पत्र... IAS रानू साहू ने जांच व पूछताछ में हरसंभव मदद का दिया भरोसा... 2 दिन की छुट्टी के बाद लौटी रायगढ़... पढ़िए पत्र में और क्या लिखा.....

Chhattisgarh ED Raid, IAS Ranu Sahu

 

Raigarh: रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखा है। जांच की कार्यवाही में पूरा सहयोग किये जाने की बात कही है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने बताया की दिनांक 10/10/ 2022 एवं 11/10/2022 को अवकाश पर थी। हैदराबाद में उपचार प्राप्त किया गया। ईडी के द्वारा कलेक्टर रायगढ़ के शासकीय आवास में जांच की कार्यवाही के संबंध में कलेक्टर रानू साहू ने यह पत्र लिखा है।

 

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने बताया की स्वास्थ्यगत कारणों से दिनांक 10/10/ 2022 एवं 11/10/2022 को मै अवकाश पर थी। उक्त अवधि में मेरे द्वारा यशोदा अस्पताल हैदराबाद में उपचार प्राप्त किया गया। यशोदा अस्पताल हैदराबाद में चिकित्सकों के द्वारा मेरा माइनर आपरेशन भी किया। 

 

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने कहा की दिनांक 12/10/2022 को मैं जिला रायगढ़ अपने कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित हो गई हूं। मेरे द्वारा जिला प्रशासन में पूर्ण पारदर्शिता से कार्य सम्पादित किया जाता है। मैं आश्वस्त करती हूं कि मेरे द्वारा ई.डी. की जांच में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।