CG बंद का ऐलान: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को व्यापारिक संगठनों का साथ... 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद... जानें क्यों किया गया बंद का आव्हान....
Chhattisgarh bandh on 2nd July रायपुर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. 2 जुलाई को रायपुर समेत प्रदेश भर में बंद का आवाहन किया गया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े नेताओं का दावा है कि 2 जुलाई को पूरे प्रदेश को बंद करवाया जाएगा. उदयपुर में हुई घटना की आंच अब छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल छत्तीसगढ़ की तरफ से कहा गया है की राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के विरोध मे 2 जुलाई 2022 को छत्तीसगढ़ बंद रहेगा.




Chhattisgarh bandh on 2nd July
रायपुर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. 2 जुलाई को रायपुर समेत प्रदेश भर में बंद का आवाहन किया गया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े नेताओं का दावा है कि 2 जुलाई को पूरे प्रदेश को बंद करवाया जाएगा. उदयपुर में हुई घटना की आंच अब छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल छत्तीसगढ़ की तरफ से कहा गया है की राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के विरोध मे 2 जुलाई 2022 को छत्तीसगढ़ बंद रहेगा.
2 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता सड़कों पर भी उतर सकते हैं. तमाम स्कूल कॉलेज बंद करने की अपील की जा रही है. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बाजारों को बंद करवाएंगे. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेता सभी जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दे रहे हैं. बजरंग दल नेता ने बताया कि 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद रखा गया है. उदयपुर में हुई हिंसक घटना का विरोध जताने की मंशा के तहत प्रदेश को बंद कराया जा रहा है.
बजरंग दल नेता ने बताया कि इस दौरान तमाम व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी. बजरंग दल नेता ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी उन्हें साथ मिल रहा है, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से पूरा प्रदेश 2 जुलाई को बंद रहेगा. आज भी बस्तर संभाग के नारायणपुर , दंतेवाड़ा , जगदलपुर, सुकमा जैसे जिले बंद रहे. हिंदू संगठनों ने इन शहरों को बंद करवाया सड़कों पर हिंदू संगठन के नेता उतरे.
जगदलपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए उदयपुर की घटना को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों का पुतला भी फूंका गया. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के इस बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स जैसे व्यापारिक संगठन ने अपना समर्थन दिया है.