CG बारिश अलर्ट: बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....

Chhattisgarh Weather, rain alert, possibility of thunderstorms, Average rainfall of 1243.0 mm recorded in Chhattisgarh so far रायपुर। प्रदेश में दिनांक 1 अक्टूबर को एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। मानसून की विदाई रेखा जम्मू , उना, चंडीगढ़, करनाल, बागपत, दिल्ली, अलवर, जोधपुर, और नलिया है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी- तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है तथा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। 

CG बारिश अलर्ट: बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....
CG बारिश अलर्ट: बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....

Chhattisgarh Weather, rain alert, possibility of thunderstorms, Average rainfall of 1243.0 mm recorded in Chhattisgarh so far

 

रायपुर। प्रदेश में दिनांक 1 अक्टूबर को एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। मानसून की विदाई रेखा जम्मू , उना, चंडीगढ़, करनाल, बागपत, दिल्ली, अलवर, जोधपुर, और नलिया है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी- तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है तथा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। 

 

दक्षिण पश्चिमी मानसून सामान्यतः रायपुर से अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में प्रस्थान हो जाता है, परिणाम स्वरूप बादलों की मात्रा कम हो जाती हैं। सितम्बर की तुलना में इस माह में दिन सामान्यतः ज्यादा गर्म और रातें ठण्डी होती है। सतही हवाओं का रुख उत्तर पूर्वीय हो जाता है । इस माह बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तुफान आंध्र तट को पार कर रायपुर को कभी-कभार ही प्रभावित करती है। ऐसे अवसरों पर रायपुर तथा आसपास के इलाको में सामान्य से अधिक मात्रा में वर्षा रिकार्ड किया जाता है। 

 

आर्द्रता ज्यादा होने से दिन अधिक उमसभरी तथा असुविधाजनक हो जाता है। इस माह में सामान्य अधिकतम तापमान 32.3 डि.से., न्यूनतम तापमान 21.0 डि. सें. तथा गर्जन के दिनों की संख्या 1.3 तथा दिन व रात की औसत आर्द्रता क्रमशः 59 प्रतिशत व 70 प्रतिशत के करीब होती है । इस माह की सामान्य वर्षा 50.4 मि.मी तथा वर्षा के दिनों की संख्या 2.5 होती है।

 

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1243.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2375.2 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 581.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 968.3 मिमी, बलरामपुर में 977.4 मिमी, जशपुर में 1006.3 मिमी, कोरिया में 868.8 मिमी, रायपुर में 911.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1156.1 मिमी, गरियाबंद में 1257.3 मिमी, महासमुंद में 1144.0 मिमी, धमतरी में 1299.8 मिमी, बिलासपुर में 1439.1 मिमी, मुंगेली में 1303.8 मिमी, रायगढ़ में 1172 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

 

जांजगीर-चांपा में 1356.5 मिमी, कोरबा में 1208.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1065.8 मिमी, दुर्ग में 960.1 मिमी, कबीरधाम में 1117.3 मिमी, राजनांदगांव में 1217.6 मिमी, बालोद में 1283.8 मिमी, बेमेतरा में 715.7 मिमी, बस्तर में 1815.2 मिमी, कोण्डागांव में 1272.2 मिमी, कांकेर में 1529.1 मिमी, नारायणपुर में 1446.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 1767.7 मिमी और सुकमा में 1588.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।